Ultratech Cement To Sell 6.49 Percent Stake: इंडिया सीमेंट्स में 6.49% हिस्सेदारी बेचने की तैयारी
अदित्य बिड़ला ग्रुप की कंपनी UltraTech Cement ने द इंडिया सीमेंट्स लिमिटेड (ICEM) में अपनी 6.49% हिस्सेदारी बेचने का फैसला किया है. कंपनी इस हिस्सेदारी को OFS (Offer for Sale) के जरिए बेचेगी. आज गुरुवार को कारोबार के दौरान अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर फोकस में रह सकते हैं.
कितने शेयर होंगे बेचे
कंपनी ने बुधवार को स्टॉक एक्सचेंज को जानकारी दी कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स और अधिकारियों की कमेटी ने इंडिया सीमेंट्स के 2.01 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री को मंजूरी दे दी है. यह कंपनी की चुकता इक्विटी शेयर पूंजी का 6.49% हिस्सा है.
बिक्री की प्रक्रिया मार्केट रेगुलेटर SEBI और स्टॉक एक्सचेंज के नियमों के अनुसार होगी.
कब और कैसे बनी थी डील
-
अल्ट्राटेक सीमेंट ने जून 2024 में 268 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से इंडिया सीमेंट्स में 22.77% हिस्सेदारी खरीदी थी.
-
इसके बाद दिसंबर 2024 में कंपनी ने 10.13 करोड़ शेयर खरीदे, जिससे इसकी हिस्सेदारी बढ़कर 55.49% हो गई और इंडिया सीमेंट्स उसकी सब्सिडियरी बन गई.
-
दिसंबर डील के दौरान 32.72% हिस्सेदारी 390 रुपये प्रति शेयर पर यानी लगभग 3954 करोड़ रुपये में खरीदी गई थी.
भारत में सीमेंट सेक्टर की स्थिति
अल्ट्राटेक सीमेंट के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला ने AGM में कहा था कि कंपनी 2026 के अंत तक सालाना 200 मिलियन टन प्रोडक्शन कैपेसिटी पार करने की तैयारी कर रही है.
मार्च 2025 तक कंपनी की क्षमता 188.8 मिलियन टन थी. FY 2025 में कंपनी का नेट रेवेन्यू 75,955 करोड़ रुपये और सेल्स वॉल्यूम 135.83 मिलियन टन रहा, जो साल-दर-साल 14% वृद्धि को दिखाता है.
वर्तमान में भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सीमेंट उत्पादक है और वैश्विक उत्पादन में इसकी हिस्सेदारी 30.8% है.

