TS Singhdeo House Theft: पूर्व डिप्टी CM टीएस सिंहदेव के घर चोरी, पोर्च से 15 किलो की पीतल की मूर्ति गायब, पुलिस जांच में जुटी
अंबिकापुर, 6 अगस्त 2025। छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव के सरकारी आवास कोठीघर परिसर में चोरी की एक बड़ी घटना सामने आई है। बीती रात अज्ञात चोर पोर्च में रखी 15 किलो वजनी पीतल की हाथी की मूर्ति चुराकर फरार हो गए। यह घटना अंबिकापुर कोतवाली थाना क्षेत्र की है।
चुपचाप अंजाम दी गई वारदात
मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार देर रात कुछ अज्ञात चोर परिसर में घुसे और सजावटी हाथी की मूर्ति को उठा ले गए। चोरी के वक्त घर में कुछ लोग मौजूद थे, फिर भी चोरों ने सतर्कता से वारदात को अंजाम दिया, जिससे किसी को भनक तक नहीं लगी।
पुलिस ने CCTV खंगालना शुरू किया
घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और CCTV फुटेज खंगालने का काम शुरू कर दिया है। शुरुआती जांच में पुलिस को संदेह है कि चोरी किसी परिचित व्यक्ति द्वारा की गई है, क्योंकि मूर्ति घर के अंदर पोर्च में रखी थी।

वीआईपी सुरक्षा पर सवाल
पूर्व डिप्टी सीएम के सरकारी निवास पर हुई यह घटना VIP सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर रही है। ऐसे संवेदनशील परिसर में सुरक्षा की चूक चिंता का विषय है। हालांकि अब तक टीएस सिंहदेव या उनके परिवार की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक परिवार इस चोरी से हैरान और चिंतित है।
कानूनी कार्रवाई शुरू, जल्द खुलासा संभव
पुलिस ने आईपीसी की धारा 380 (गृहभेदन कर चोरी) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। संदिग्धों की पहचान और पूछताछ के लिए स्थानीय लोगों व कर्मचारियों से भी जानकारी ली जा रही है। जल्द ही इस चोरी का खुलासा होने की उम्मीद जताई जा रही है।
