US President Donald Trump Claims India Pakistan Ceasefire:
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर करवाने में उनकी अहम भूमिका रही थी। ट्रंप ने यहां तक कहा कि उन्होंने दोनों देशों के बीच संभावित परमाणु युद्ध को रोका था। व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ट्रंप “Right About Everything” (हर बार सही थे) लिखी लाल टोपी पहनकर सामने आए और कहा कि उनकी दखलअंदाजी से हालात संभले।
भारत ने खारिज किया ट्रंप का दावा
भारत ने ट्रंप के इस दावे को पहले भी कई बार खारिज किया है। नई दिल्ली का साफ कहना है कि संघर्षविराम (Ceasefire) का निर्णय किसी तीसरे देश की मध्यस्थता से नहीं बल्कि भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के DGMO (डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशंस) के बीच सीधी बातचीत से हुआ था। भारत ने स्पष्ट किया कि पाकिस्तान को ऑपरेशन सिंदूर में भारी नुकसान उठाने के बाद ही संघर्षविराम पर सहमत होना पड़ा। संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दोहराया था कि यह भारत का स्वतंत्र निर्णय था और इसमें किसी विदेशी नेता की कोई भूमिका नहीं थी।
ट्रंप बार-बार कर रहे यही दावा
ट्रंप ने पहली बार 10 मई को सोशल मीडिया पर लिखा था कि वॉशिंगटन ने भारत और पाकिस्तान के बीच “पूरी और तत्काल” सीजफायर करवाया। उन्होंने दावा किया था कि इसके लिए एक पूरी रात बातचीत चली थी। इसके बाद से ट्रंप अब तक 40 से ज्यादा बार यह बयान दोहरा चुके हैं कि उन्होंने भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध रोका और हालात सामान्य करवाए।
रूस-यूक्रेन जंग पर भी बोले ट्रंप
भारत-पाकिस्तान को लेकर अपने दावों के साथ ट्रंप ने रूस-यूक्रेन जंग पर भी बयान दिया। उन्होंने कहा कि आने वाले दो हफ्तों में वे एक बड़ा और अहम निर्णय लेने वाले हैं। ट्रंप के मुताबिक यह फैसला रूस पर भारी प्रतिबंध लगाने का हो सकता है, बड़े पैमाने पर टैरिफ लगाने का हो सकता है या फिर अमेरिका का यह कहना हो सकता है कि यह पूरी तरह यूक्रेन की जंग है और अमेरिका इसका हिस्सा नहीं बनेगा।
पुतिन-जेलेंस्की की बैठक की वकालत
ट्रंप ने कहा कि वे रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के बीच आमने-सामने की बैठक करवाना चाहते हैं। उनके अनुसार युद्ध को खत्म करने के लिए दोनों नेताओं का एक साथ बैठना बेहद जरूरी है। ट्रंप ने कहा, “टैंगो डांस के लिए दो लोग चाहिए, अगर दोनों नहीं मिलेंगे तो मेरी कोशिश का कोई मतलब नहीं रह जाएगा।”

कई बार युद्ध रोकने का दावा कर चुके ट्रंप
ट्रंप ने आगे दावा किया कि अब तक उन्होंने 7 युद्ध खत्म कराए हैं और 3 ऐसे युद्धों को रोकने में भूमिका निभाई है जो शुरू होने वाले थे। उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर 10 युद्धों को सुलझाने में उनका योगदान रहा है। हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि किन-किन युद्धों की बात कर रहे हैं।

