Traffic Police Dantewada Action: यातायात नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई, 58 वाहन चालकों से ₹32,500 वसूले
दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा जिले में यातायात पुलिस ने विशेष चेकिंग अभियान के दौरान नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान कुल 58 चालकों से ₹32,500 का चालान शुल्क वसूला गया।
इस कार्रवाई का नेतृत्व पुलिस अधीक्षक गौरव राय (भा.पु.से.) के निर्देश पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उदित पुष्कर, आर.के. बर्मन और यातायात प्रभारी निरीक्षक प्रहलाद कुमार साहू द्वारा किया गया। अभियान के दौरान कारली क्षेत्र में MCP लगाकर जांच की गई।

🔹 किस प्रकार के उल्लंघन पर हुई कार्रवाई:
-
बिना हेलमेट – 45 चालान
-
बिना सीट बेल्ट – 05 चालान
-
LED लाइट का अवैध उपयोग – 05 चालान
-
बिना ड्राइविंग लाइसेंस – 01
-
दोपहिया वाहन पर तीन सवारी – 02
🔹 समझाइश और जनजागरूकता भी साथ-साथ
यातायात पुलिस द्वारा लोगों को लगातार जागरूक किया जा रहा है कि—
-
वाहन चलाते समय हेलमेट और सीट बेल्ट का अनिवार्य उपयोग करें
-
नाबालिग बच्चों को वाहन न सौंपें
-
मदिरा सेवन कर वाहन न चलाएं
-
ओवरलोडिंग और ओवरस्पीड से बचें
-
मालवाहक वाहनों में सवारी न बैठाएं
🔹 अधिकारियों की मौजूदगी
इस अभियान में निरीक्षक प्रहलाद कुमार साहू के साथ-साथ प्र.आर. संपत लाल, वीरेंद्र एक्का, आरक्षक ललित, कन्हैया, वीरेंद्र और इंद्रजीत भी मौजूद रहे।
यातायात विभाग की अपील:
सभी नागरिक स्वयं व अपने परिवार की सुरक्षा के लिए यातायात नियमों का पालन करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।
