Tilda Ex Sarpanch Death -तिल्दा में खेत में करंट से पूर्व सरपंच की मौत: जानवरों के शिकार के लिए बिछाए तार में फंसे, चार आरोपी गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ के तिल्दा-नेवरा थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। खेत में बिछाए गए करंट युक्त तार की चपेट में आने से पूर्व सरपंच ओमप्रकाश वर्मा की मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का अपराध दर्ज करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में ग्राम गौरखेडा के चिन्ताराम यादव (50), विश्राम धीवर (55), धरम सिंह यादव (50) और ग्राम केंवतरा के बलकरण वर्मा (45) शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों से जीआई खुला तार, बिजली वायर और एक मोटरसाइकिल जब्त की है।

शिकार के लिए बिछाए गए थे तार
यह घटना 11 अगस्त की है। आरोपियों ने ग्राम छतौद खार में ओमप्रकाश वर्मा के खेत की मेढ़ पर करंट युक्त तार लगाया था। शुरू में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की। जांच के दौरान खुलासा हुआ कि आरोपी वन्य जीवों का शिकार करने के लिए इस तरह के करंट जाल बिछाते थे।
आरोपियों ने कबूल किया जुर्म
पुलिस पूछताछ में तीन आरोपियों ने बलकरण वर्मा के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की। इसके बाद पुलिस ने उनके खिलाफ धारा 105, 238(ख), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की है।
क्षेत्र में अवैध शिकार की घटनाएँ
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र में जंगली सूअर जैसे वन्य जीवों का अवैध शिकार लंबे समय से होता आ रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि वन विभाग ऐसे अपराधों पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हुआ है।
