Tiger Appears In Bathroom Window -बाथरूम में नहा रहा था शख्स, तभी खिड़की से मौत ने दे दी दस्तक! वीडियो देख कांप जाएगी रूह
Watch: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक हैरान कर देने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें एक शख्स बाथरूम में शॉवर ले रहा होता है और तभी अचानक उसके सामने ऐसा दृश्य आता है कि मौत जैसे खिड़की से झांकने लगे।
सोचिए, आप दिनभर की गर्मी और थकान के बाद घर लौटे हों, ठंडा पानी पीने के बाद शॉवर लेने का मन हुआ और जैसे ही नहाने बाथरूम में गए, तभी आपके सामने ऐसा खौफनाक नजारा आ जाए जिसे देख आपकी रूह कांप उठे। जी हां, यही हुआ इस वायरल वीडियो में, जब बाथरूम की खिड़की से अचानक बाघ (टाइगर) झांकने लगा। शख्स ने मौत को उतनी करीब से देखा जितना शायद ही कोई देखकर जिंदा लौट पाया हो।

बाथरूम में शॉवर ले रहा था शख्स, तभी खिड़की से आ धमका टाइगर
वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स आराम से शॉवर ले रहा था। अचानक बाथरूम की वेंटिलेशन खिड़की से जोरदार आहट आती है और वहां टाइगर का चेहरा दिखने लगता है। टाइगर अंदर आने की कोशिश करता है लेकिन खिड़की की जालियां और शख्स की किस्मत उस पल उसके काम आ जाती है। टाइगर का केवल मुंह ही बाथरूम में झांक पाता है और शख्स खौफ में होने के बावजूद नहाना छोड़ वीडियो रिकॉर्ड करने लगता है।
View this post on Instagram
नहाना छोड़ वीडियो बनाने लगा शख्स
इस वीडियो की सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि शख्स घबराने की बजाय अपने फोन से पूरा दृश्य रिकॉर्ड करता है। वीडियो में साफ दिखता है कि बाघ बाथरूम में यूं झांक रहा है जैसे कोई ग्राहक दुकान की खिड़की से सामान मांग रहा हो। यह नजारा डरावना भी है और मजेदार भी।
यूजर्स के मजेदार रिएक्शन
वीडियो को beyond_the_wildlife नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है। इसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और हजारों लाइक्स मिल चुके हैं। इस पर यूजर्स तरह-तरह के मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं।
-
एक यूजर ने लिखा – “वो सब ठीक है लेकिन ये इंडिया ही कैसे कन्फर्म हुआ?”
-
दूसरे ने मजाक में लिखा – “हैलो, कोई है क्या यहां?”
-
एक और ने लिखा – “बाघ कितना क्यूट लग रहा है, लेकिन असल में ये पूरा दरिंदा है।”
यह वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर हो रहा है और लोग इसे देखकर दंग भी रह रहे हैं और हंसी भी रोक नहीं पा रहे हैं।
