Team India celebrates without trophy -रविवार रात दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत ने पाकिस्तान को हराकर नौवीं बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया। आखिरी ओवर में 5 विकेट से मिली इस जीत के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने ट्रॉफी न मिलने के बावजूद पूरे जोश से सेलिब्रेशन किया।
ट्रॉफी लेने से इनकार

जीत के बाद भारतीय टीम ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) चीफ मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया। भारतीय खिलाड़ियों ने साफ किया कि वे किसी पाकिस्तानी अधिकारी से ट्रॉफी या मेडल स्वीकार नहीं करेंगे।
-
इससे मेडल सेरेमनी एक घंटे तक रुकी रही।
-
आखिर में नकवी ने ट्रॉफी ग्राउंड से बाहर भिजवा दी।
-
खिलाड़ी मैदान पर बिना ट्रॉफी के ही सेलिब्रेट करते नजर आए।
कप्तान सूर्यकुमार यादव ने खाली हाथ जेस्चर बनाकर ट्रॉफी उठाने की एक्टिंग की और टीम ने उसी को असली ट्रॉफी मानकर जश्न मनाया।
बुमराह का रऊफ को जवाब
फाइनल में जसप्रीत बुमराह ने पाकिस्तानी गेंदबाज हारिस रऊफ को बोल्ड करने के बाद प्लेन क्रैश का इशारा कर तगड़ा रिप्लाई दिया।
-
याद दिला दें कि सुपर-4 मैच के बाद रऊफ ने भारत का मजाक उड़ाने के लिए यही इशारा किया था।
-
फाइनल में रऊफ भारत के खिलाफ सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए। उन्होंने सिर्फ 3.4 ओवर में 50 रन लुटा दिए।
फाइनल मैच का रोमांच
-
पाकिस्तान ने टॉस हारकर पहले बैटिंग की और 19.1 ओवर में 146 रन पर ऑलआउट हो गई।
-
भारत ने 147 रन का लक्ष्य 20वें ओवर की चौथी गेंद पर हासिल किया।
-
रिंकू सिंह ने चौका लगाकर भारत को खिताबी जीत दिलाई।
-
तिलक वर्मा 69 रन बनाकर नाबाद रहे और प्लेयर ऑफ द फाइनल चुने गए।
-
स्पिनर कुलदीप यादव ने 4 विकेट झटके।
तिलक वर्मा की हीरोइक पारी

147 रन के टारगेट का पीछा करते हुए भारत ने सिर्फ 20 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे।
-
इसके बाद तिलक ने संजू सैमसन और शिवम दुबे के साथ शानदार साझेदारियां कीं।
-
उन्होंने दबाव में खेलते हुए धोनी जैसी शांति और विराट जैसी फिनिशिंग दिखाई।
-
उनकी पारी भारत की जीत का आधार बनी।
पूरे टूर्नामेंट का जलवा
-
भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ लगातार आठवीं जीत दर्ज की।
-
ओपनर अभिषेक शर्मा 314 रन बनाकर प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुने गए।
-
टूर्नामेंट के दौरान भारत ने पाकिस्तान खिलाड़ियों से हैंडशेक तक करने से इनकार किया और ड्रेसिंग रूम बंद रखा।
BCCI का रुख
BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने कहा कि भारतीय टीम का फैसला साफ था—किसी पाकिस्तानी ऑफिशियल से ट्रॉफी नहीं लेनी। उन्होंने कहा कि नकवी की हरकत पर ICC कॉन्फ्रेंस में आपत्ति दर्ज कराई जाएगी।
पाकिस्तान की प्रतिक्रिया
मैच के बाद पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा ने भारतीय टीम पर क्रिकेट का अनादर करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “यह सिर्फ हमारा नहीं, बल्कि क्रिकेट का अपमान है।”
आगे भारत-पाक भिड़ंत
अब भारत और पाकिस्तान की अगली टक्कर अगले साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2026 में होगी। पाकिस्तान के सारे मुकाबले श्रीलंका में खेले जाएंगे और टीम इंडिया वहीं उसका सामना करेगी।
