
Teacher Molestation Case Bilaspur -छात्रा से परीक्षा केंद्र में छेड़छाड़ का मामला: कमरे की लाइट बंद कर की हरकत, छात्रा ने जड़ा थप्पड़, FIR दर्ज
बिलासपुर, 23 जून 2025
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में डीएलएड परीक्षा देने पहुंची एक छात्रा के साथ शिक्षक द्वारा छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। आरोप है कि बीटीआई कॉलेज में पदस्थ शिक्षक अनुराग जेकब ने कमरे की लाइट बंद कर अश्लील हरकतें कीं। छात्रा ने विरोध करते हुए शिक्षक को थप्पड़ जड़ दिया, जिसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शिक्षक ने कमरे में बुलाकर की गंदी हरकतें
पीड़िता, जो कि सारंगढ़-बिलाईगढ़ की रहने वाली 28 वर्षीय युवती है, ने बताया कि वह पिछले साल डीएलएड में एडमिशन के सिलसिले में बीटीआई कॉलेज आई थी, तभी शिक्षक अनुराग से उसकी पहचान हुई थी। इस वर्ष उसका परीक्षा केंद्र बीटीआई कॉलेज ही आया।
2 जून को वह परीक्षा देने आई, तब आरोपी शिक्षक ने उसे देखकर पहचान लिया। 17 जून को गणित की परीक्षा के दौरान, आरोपी शिक्षक की ड्यूटी उसी कक्ष में लगी थी। परीक्षा के बाद उसने कमरे की लाइट बंद कर छात्रा के पास जाकर शारीरिक छेड़छाड़ करने की कोशिश की।
लगातार हो रही थी छेड़छाड़, छात्रा ने जड़ा थप्पड़
छात्रा ने बताया कि 19 जून को भी जब वह परीक्षा देने आई, तो शिक्षक ने फिर से छेड़छाड़ की। परेशान होकर छात्रा ने घर पहुंचकर परिजनों और एक शिक्षिका को घटना की जानकारी दी। अगले दिन परीक्षा में शिक्षक ने फिर से उसे कमरे में मिलने के लिए कहा। जब वह कमरे से बाहर निकल रही थी, तो उसने शिक्षक को सभी विद्यार्थियों के सामने थप्पड़ मार दिया और सवाल किया – “कमरे में मिलने क्यों बुला रहा था?”
छात्र-छात्राओं की भीड़ जमा, शिक्षकों को दी जानकारी
घटना के बाद कॉलेज परिसर में भीड़ जमा हो गई। मौके पर पहुंचे अन्य शिक्षकों को छात्रा ने पूरी घटना विस्तार से बताई, जिसके बाद उसे थाने ले जाया गया।
पुलिस ने किया केस दर्ज
सिटी कोतवाली टीआई विवेक पांडेय ने जानकारी दी कि पीड़िता की शिकायत पर आरोपी शिक्षक अनुराग जेकब के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है और जांच जारी है। पुलिस का कहना है कि साक्ष्यों और गवाहों के आधार पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इन्हें भी देखे –
