
Swachh Bharat Mission
Swachh Bharat Mission -नगर पंचायत नगरी ने रचा स्वच्छता सर्वेक्षण का इतिहास, टॉप 50 में बनाई जगह
स्वच्छ भारत मिशन के तहत आयोजित स्वच्छता सर्वेक्षण 2024-25 में नगर पंचायत नगरी ने ऐतिहासिक सफलता अर्जित की है। इस वर्ष नगर ने देशभर के सभी नगर निकायों में शानदार प्रदर्शन करते हुए 37वां स्थान हासिल किया है। यह उपलब्धि अब तक के सभी सर्वेक्षणों में नगर के श्रेष्ठ प्रदर्शन का प्रमाण है।
पिछले साल यानी 2023-24 में नगर की रैंकिंग 682 थी, जिसे पीछे छोड़ते हुए अब टॉप 50 की सूची में प्रवेश करते हुए सीधा 37वें पायदान पर आना, नगरवासियों की जागरूकता, सतत मेहनत और प्रशासनिक नेतृत्व का नतीजा है।
नगरी को ओपन डेफिकेशन फ्री (ODF++) की मान्यता के साथ-साथ 1-स्टार कचरा मुक्त शहर रेटिंग भी प्राप्त हुई है। यह उपलब्धि नगर की समर्पित सफाई व्यवस्था और पर्यावरणीय प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
इस सफलता का श्रेय नगर पंचायत अध्यक्ष बलजीत सिंह छाबड़ा, उपाध्यक्ष विकास बोहरा, सभी पार्षदों, मुख्य नगरपालिका अधिकारी यशंवत वर्मा, उप अभियंता प्रमेश कुमार ध्रुव, स्वच्छता निरीक्षक दुर्गेश साहू, जिला समन्वयक कामता साहू, अन्य अधिकारी-कर्मचारी, सफाई कर्मचारी, स्वच्छता दीदी, और सबसे बढ़कर जागरूक नागरिकों के संयुक्त प्रयास को जाता है।
नगर में घर-घर कचरा संग्रहण, गीला-सूखा कचरे का पृथक्करण, जन-जागरूकता अभियान, सार्वजनिक स्थलों की सफाई और सौंदर्यीकरण जैसे कार्यों को प्राथमिकता के साथ अंजाम दिया गया। इन प्रयासों ने नगरी को स्वच्छता रैंकिंग में इतना ऊपर पहुंचाया।
बलजीत सिंह छाबड़ा ने इस अवसर पर कहा, “यह सम्मान उन सभी लोगों की मेहनत का फल है जो नगर की सफाई व्यवस्था में जुड़े हैं। नगर के 15 पार्षदों ने सप्ताहिक स्वच्छता अभियान को गंभीरता से अपनाया, जिसका असर इस रैंकिंग में साफ झलकता है। यह कार्य सफाई कर्मचारियों और स्वच्छता दीदी के सहयोग के बिना संभव नहीं था।”
नगरवासियों ने इस उपलब्धि पर गर्व जताते हुए नगर पंचायत टीम को बधाई दी और भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई। यह सफलता न केवल नगरी के लिए गर्व का विषय है, बल्कि अन्य नगर निकायों के लिए एक प्रेरणास्त्रोत भी बनेगी।
इन्हें भी देखे –
