Supriya reaction on Farhan gun celebration -मामला क्या है?
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025 IND vs PAK) में भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में खेले गए सुपर-4 मुकाबले में पाकिस्तानी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान ने अर्धशतक जड़ा। लेकिन इसके बाद उनका जश्न विवादों में आ गया। फरहान ने बल्ले से AK-47 चलाने का एक्शन किया, जिसे आतंकी घटनाओं से जोड़कर आलोचना की जा रही है।
🔥 कांग्रेस प्रवक्ता का गुस्सा
कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने एक्स (Twitter) पर फरहान की तस्वीर शेयर करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल किया। उन्होंने लिखा:
“शाबाश मोदी जी! बस यही देखना बाकी था, इसीलिए खिलवा रहे हैं क्रिकेट? इसकी हिम्मत कैसे हुई यह करने की?”
सुप्रिया ने पूछा कि जब विपक्ष भारत-पाक मैच के आयोजन का विरोध कर रहा था, तब आखिरकार पाकिस्तान के खिलाड़ी को इस तरह के जश्न की हिम्मत क्यों और कैसे मिली?
शाबाश मोदी जी!
बस, यही देखना बाक़ी था
इसीलिए खिलवा रहे हैं क्रिकेट?
इसकी हिम्मत कैसे हुई यह करने की?
नरेंद्र मोदी एक कमज़ोर प्रधानमंत्री हैं pic.twitter.com/Ms2KF7U308
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) September 21, 2025
⚔️ विवाद क्यों बढ़ा?
फरहान का यह सेलिब्रेशन ऐसे समय में आया जब जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हुई थी।
पाकिस्तानी क्रिकेटर का यह जश्न कई लोगों को आतंक का महिमामंडन जैसा लगा।
सोशल मीडिया पर भी इसे लेकर तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आईं।
🏏 मैच का हाल
पाकिस्तान: 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 171 रन। फरहान: 45 गेंदों पर 58 रन।
भारत: टारगेट को 6 विकेट रहते आसानी से हासिल कर लिया।
इससे पहले भी भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया था।
🤝 हाथ न मिलाने का विवाद
पहले मैच में जीत के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने पाक खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से इंकार कर दिया था।
कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा: “हम पहलगाम हमले के पीड़ितों के साथ खड़े हैं।”
पाकिस्तान ने इसको लेकर ICC में शिकायत दर्ज कराई थी।
👉 फरहान का यह गन-जश्न अब राजनीतिक रंग ले चुका है। विपक्ष सवाल खड़े कर रहा है और सोशल मीडिया पर यह मामला लगातार ट्रेंड कर रहा है।
