
Sukma Naxal encounter : 5 लाख का इनामी नक्सली कमांडर ढेर, महिला नक्सली समेत दो मारे गए | हथियार और शव बरामद
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में एक बार फिर सुरक्षा बलों ने बड़ी सफलता हासिल की है। बुधवार को सुकमा पुलिस और डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) के संयुक्त ऑपरेशन में एक 5 लाख के इनामी नक्सली कमांडर बमन और एक महिला नक्सली को मार गिराया गया। दोनों के शवों के साथ-साथ हथियार, गोलाबारूद और विस्फोटक सामग्री भी बरामद की गई है।
कहाँ हुई मुठभेड़?
यह मुठभेड़ कुकानार थाना क्षेत्र के पुसगुन्ना जंगलों में हुई। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि जंगलों में नक्सली कैडर की बड़ी मौजूदगी है, जिसके बाद जवानों की टीम को रवाना किया गया।
कैसे हुआ एनकाउंटर?
दोपहर करीब 2 बजे जब जवान जंगल में सर्च ऑपरेशन चला रहे थे, तभी नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस और डीआरजी के जवानों ने मोर्चा संभाला और कमांडर बमन को ढेर कर दिया। बमन पेडारस एलओएस (Local Organization Squad) का प्रमुख था और उस पर ₹5 लाख का इनाम घोषित था। मारी गई महिला नक्सली की अभी पहचान नहीं हो सकी है।
क्या-क्या बरामद हुआ?
एनकाउंटर स्थल से बरामद सामग्री:
-
1 इंसास राइफल
-
1 12 बोर राइफल
-
भारी मात्रा में गोलाबारूद
-
IED और अन्य विस्फोटक सामग्री
-
नक्सली दस्तावेज
इलाके में अब भी जारी है सर्च ऑपरेशन
घने जंगलों का फायदा उठाकर कुछ नक्सली भाग निकले हैं। जवानों की टीमें लगातार इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही हैं। पूरे क्षेत्र को सील कर दिया गया है।
4 दिन पहले बीजापुर में भी मारे गए थे 7 नक्सली
4 दिन पहले बीजापुर जिले के इंद्रावती नेशनल पार्क क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में:
-
सेंट्रल कमेटी सदस्य सुधाकर उर्फ गौतम (इनामी ₹1 करोड़)
-
तेलंगाना स्टेट कमेटी सदस्य भास्कर (इनामी ₹45 लाख)
-
कुल 7 नक्सली मारे गए
ऑपरेशन के दौरान 2 AK-47, भारी मात्रा में हथियार और दस्तावेज भी बरामद किए गए।
ऑपरेशन में घायल जवान भी सुरक्षित
इस सर्च ऑपरेशन में कुछ जवानों को सांप और मधुमक्खियों ने काट लिया, लेकिन सभी की हालत अब स्थिर है और खतरे से बाहर हैं।
लगातार मारे जा रहे हैं बड़े नक्सली लीडर
-
21 मई 2024: मुठभेड़ में 27 नक्सली ढेर, जिनमें ₹1.5 करोड़ का इनामी बसवा राजू भी शामिल था।
-
कर्रेगुट्टा ऑपरेशन: छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर 31 नक्सली मारे गए थे।
-
अब तक 2024 में दर्जनों इनामी नक्सली मारे जा चुके हैं।
अमित शाह की चेतावनी और डेडलाइन
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रायपुर और जगदलपुर दौरे में एलान किया था कि:
“यदि नक्सली हथियार नहीं डालते, तो 31 मार्च 2026 तक पूरे देश से नक्सलवाद का खात्मा कर दिया जाएगा।”
उनकी इस घोषणा के बाद बस्तर, सुकमा, बीजापुर और नारायणपुर जैसे नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में ऑपरेशनों की गति तेज कर दी गई है।
इन्हें भी देखे –