Stock Market Today Sensex Nifty Latest Update -सुस्त शुरुआत के बाद शेयर बाजार ने लगाई दौड़, 82 अंक उछला सेंसेक्स; निफ्टी भी 24000 के पार
Stock Market Today: शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत मंगलवार को सुस्ती के साथ हुई, लेकिन बाद में तेजी लौट आई. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 82 अंक चढ़कर 81,355 पर पहुंच गया. वहीं, निफ्टी 0.11% उछलकर 24,000 के पार चला गया.
भारतीय शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत धीमी रही, लेकिन जल्द ही तेजी देखी गई. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 82 अंक या 0.10% की मजबूती के साथ 81,355 पर पहुंचा. निफ्टी 50 इंडेक्स भी 26 अंक या 0.11% चढ़कर 24,906 पर कारोबार कर रहा था. इसके अलावा, निफ्टी मिडकैप और निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स दोनों में 0.2% की बढ़त दर्ज की गई.

टॉप गेनर्स और लूजर्स
सेंसेक्स के टॉप गेनर्स में ये कंपनियां शामिल रहीं:
-
रिलायंस इंडस्ट्रीज (1.54% की बढ़त के साथ सबसे आगे)
-
एनटीपीसी
-
अदानी पोर्ट्स
-
भारती एयरटेल
-
ट्रेंट
वहीं, टॉप लूजर्स में शामिल रहे:
-
एचसीएल टेक (0.83% गिरावट के साथ सबसे पीछे)
-
पावर ग्रिड
-
एक्सिस बैंक
-
सन फार्मा
-
टाटा मोटर्स
शुरुआती कारोबार में निफ्टी पर 1,299 शेयर हरे निशान में दिखे, जबकि 769 लाल निशान में रहे. इसके अलावा 115 शेयर बिना बदलाव के कारोबार कर रहे थे.
मार्केट एक्सपर्ट की राय
जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के चीफ इंवेस्टमेंट स्ट्रैटेजिस्ट डॉ. वीके विजयकुमार ने कहा:
“जीएसटी के मोर्चे पर सरकार की नीतिगत पहलों और अगली पीढ़ी के सुधारों के संकेतों से बाजार की धारणा में सुधार आया है. हालांकि, बुनियादी बातों (आय वृद्धि) को गति मिलने में समय लगेगा. बाजार में निरंतर तेजी तभी आएगी जब आय में सुधार के संकेत मिलेंगे.”
गिफ्ट निफ्टी से पॉजिटिव संकेत
गिफ्ट निफ्टी से भी आज पॉजिटिव शुरुआत के संकेत मिल रहे थे और हुआ भी ऐसा. शेयर बाजार आज 24,963 के पिछले बंद की तुलना में 52.5 अंक बढ़कर 25,015.50 पर खुला.
