Stock Market Today 24 October
सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार ने शुक्रवार को शुरुआत तो तेजी के साथ की, लेकिन जल्द ही दोनों प्रमुख इंडेक्स — सेंसेक्स और निफ्टी — लाल निशान में फिसल गए। शुरुआती बढ़त लंबे समय तक टिक नहीं पाई और बाजार में हल्की गिरावट देखने को मिली।
सेंसेक्स और निफ्टी की मौजूदा स्थिति
BSE Sensex की शुरुआत 110.83 अंकों की तेजी के साथ 84,667.23 पर हुई थी, जबकि
NSE Nifty 50 ने 43.7 अंक की बढ़त के साथ 25,935.10 पर ओपन किया था।
लेकिन 9:25 बजे तक सेंसेक्स 77 अंक गिरकर 84,478 पर और निफ्टी 18 अंक फिसलकर 25,873 पर ट्रेड कर रहे थे।
बीएसई के टॉप गेनर (Top Gainers)
ICICI Bank
Mahindra & Mahindra (M&M)
Tata Steel
Bharti Airtel
बीएसई के टॉप लूजर (Top Losers)
Hindustan Unilever
Kotak Bank
Axis Bank
Power Grid
Titan
गुरुवार को कैसा रहा था बाजार?
गुरुवार, 23 अक्टूबर 2025 को भारतीय शेयर बाजार हरे निशान में बंद हुआ था।
Sensex 130.06 अंक (0.15%) की बढ़त के साथ 84,556.40 पर बंद हुआ।
Nifty 50 22.80 अंक (0.09%) बढ़कर 25,891.40 पर बंद हुआ।
बीएसई बास्केट में Infosys, TCS, Axis Bank, Kotak Bank, Titan, HCL Tech टॉप गेनर रहे,
जबकि Bharti Airtel, Ultratech Cement, Adani Ports जैसे शेयरों में गिरावट दर्ज की गई।
निफ्टी के सेक्टोरल इंडेक्स में Banking, FMCG, IT और Financial Services में तेजी देखी गई,
जबकि Midcap, Smallcap और Auto सेक्टर लाल निशान पर बंद हुए।
निवेशकों के लिए जरूरी सलाह (Disclaimer)
यहां दी गई जानकारी केवल सूचना के उद्देश्य से है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश निर्णय से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें।
वेबसाइट या लेखक की ओर से किसी भी प्रकार का निवेश सलाह (Investment Advice) नहीं दी जाती है।
