
जिले में तीन अलग-अलग स्थानों पर हुई चोरी की घटनाओं का पुलिस ने खुलासा किया है। मामले में पुलिस ने दो चोरों के साथ चोरी का सामान खरीदने वाले दो सर्राफा कारोबारियों को भी गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 58 हजार रुपए नकद, सोने-चांदी के आभूषण और एक पल्सर बाइक बरामद की गई है। कुल बरामदगी की कीमत 6 लाख 35 हजार 500 रुपए आंकी गई है। पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी। सभी चार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
पहली चोरी की वारदात 23 अप्रैल को कुर्रा गांव में सामने आई थी। पीड़िता के अनुसार, वह सुबह 7 बजे घर से काम के लिए निकली थी। जब वह लगभग 11:30 बजे लौटी तो घर का ताला टूटा हुआ मिला और भीतर सामान बिखरा पड़ा था। अलमारी में रखे करीब 46 हजार रुपए के जेवर और 40 हजार नकद गायब थे। मामले में भखारा थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी।
दूसरी घटना 24 अप्रैल को सिरकट्टा गांव में हुई, जहां पीड़ित मनसुख राम नेताम ने 1.45 लाख रुपए मूल्य के सामान की चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। तीसरी वारदात 6 अगस्त 2024 को संबलपुर में एक सूने मकान में हुई थी, जहां से नकदी और जेवरात चोरी हुए थे। इन तीनों मामलों की जांच के लिए विशेष टीम गठित की गई थी।
एएसपी मणिशंकर चंद्रा और एसडीओपी रागिनी मिश्रा के निर्देशन में साइबर सेल व भखारा पुलिस ने घटनास्थलों के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इसमें बाइक सवार दो संदिग्ध युवक दिखाई दिए। सूचना के आधार पर पुलिस ने देवनारायण सारथी उर्फ झब्बू (निवासी नारी) और लोकेश साहू (निवासी कोकड़ी) को हिरासत में लिया। पूछताछ में दोनों ने तीनों वारदातों में संलिप्तता स्वीकार की।
आरोपियों ने बताया कि चोरी के जेवर उन्होंने टिकरापारा (रायपुर) और नवापारा (राजिम) में बेचे। जेवर और नकदी की रकम को आपस में बांटकर खाने-पीने और सट्टे में खर्च कर दिया। पुलिस ने आरोपियों से 58 हजार रुपए नकद, आभूषण और चोरी में उपयोग की गई बाइक जब्त की है। इसके अलावा, जेवरात खरीदने वाले सोनराज सोनी (नवापारा) और विश्वजीत दलाई (टिकरापारा) को भी गिरफ्तार किया गया है।
एएसपी मणिशंकर चंद्रा ने बताया कि चोरी के मामलों में गिरफ्तार आरोपियों में देवनारायण सारथी (34 वर्ष) और लोकेश साहू (37 वर्ष) मुख्य रूप से शामिल थे, जबकि सोनराज सोनी (30 वर्ष) और विश्वजीत दलाई (40 वर्ष) ने चोरी का माल खरीदा था। चारों के पास से कुल 5.60 लाख रुपए मूल्य का सामान और 75 हजार की बाइक बरामद की गई है।