Silver Jubilee Celebration in High Court -केंद्रीय विधि मंत्री, सुप्रीम कोर्ट के 3 जज, मुख्यमंत्री और राज्यपाल करेंगे शिरकत
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट की स्थापना के 25 साल पूरे होने पर शनिवार (27 सितंबर) को रजत जयंती समारोह का आयोजन किया जा रहा है। हाईकोर्ट परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में केंद्रीय विधि मंत्री, सुप्रीम कोर्ट के तीन न्यायाधीश, मुख्यमंत्री और राज्यपाल शामिल होंगे।
सुबह 11 बजे से कार्यक्रम की शुरुआत
हाईकोर्ट और जिला प्रशासन ने समारोह की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। सुबह 11 बजे से कार्यक्रम शुरू होगा। इस दौरान स्मारिका का विमोचन भी किया जाएगा। समारोह के बाद अतिथियों और वकीलों के लिए लंच का आयोजन किया गया है।
कार्यक्रम में शामिल होने वाले अतिथि

हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल मंसूर अहमद ने बताया कि समारोह में ये प्रमुख हस्तियां मौजूद रहेंगी— केंद्रीय विधि मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ,सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस सूर्यकांत, जेके माहेश्वरी, प्रशांत कुमार मिश्रा ,मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ,राज्यपाल रामेन डेका ,कार्यक्रम में हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस स्वागत भाषण देंगे।

हाईकोर्ट में 6 अक्टूबर तक दशहरा अवकाश
26 सितंबर को हाईकोर्ट का अंतिम कार्य दिवस रहा। इसके बाद 27 सितंबर से हाईकोर्ट में दशहरा अवकाश शुरू हो गया है। यह अवकाश 6 अक्टूबर तक चलेगा। अवकाश के बाद सभी बेंच में नियमित सुनवाई होगी।
राज्यपाल और मुख्यमंत्री का बिलासपुर दौरा
राज्यपाल रामेन डेका हाईकोर्ट समारोह के साथ ही शहर के दो अन्य कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे। वे तेजस्वनी हॉस्टल, नेहरू नगर और विधायक अमर अग्रवाल के आवास भी जाएंगे। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सुबह 10 बजे हेलिकॉप्टर से चकरभाठा एयरपोर्ट पहुंचेंगे और सीधे हाईकोर्ट जाएंगे। समारोह के बाद वे पंडित सुंदरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय, कोनी, सरस्वती शिशु मंदिर का कार्यक्रम और लखीराम ऑडिटोरियम में शामिल होंगे। शाम को वे रायपुर लौट जाएंगे।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
सीएम, राज्यपाल और सुप्रीम कोर्ट के जजों की मौजूदगी को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने विशेष रूट प्लान तैयार किया है। सुरक्षा कारणों से रूट को सार्वजनिक नहीं किया गया है। काफिले के गुजरने के दौरान यातायात डायवर्ट रहेगा।
