Shringi Rishi School -नगरी (छत्तीसगढ़)। राज्य रजत जयंती वर्ष 2025 के उपलक्ष्य में नगरी स्थित पीएम श्री शासकीय श्रृंगी ऋषि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को 1998 के शैक्षिक सत्र में कक्षा 12वीं में अध्ययनरत रहे पूर्व छात्रों के समूह ने पुस्तकें भेंट कीं।
पूर्व छात्रों ने विद्यालय के पुस्तकालय को विभिन्न विषयों की नवीनतम महत्वपूर्ण पुस्तकों के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित श्रेष्ठ प्रकाशनों का संग्रह सौंपा। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों और शिक्षकों में पठन-पाठन की संस्कृति को बढ़ावा देना है।
पूर्व छात्रों का योगदान
पुस्तक दान करने वाले पूर्व छात्रों में शामिल रहे –
-
छत्तीसगढ़ प्रदेश फार्मेसी काउंसिल के सदस्य निकेश देवांगन,
-
इलेक्ट्रॉनिक्स रिपेयर्स व्यवसायी अमजद खान,
-
आभूषण व्यवसायी राकेश गोलछा,
-
मोबाइल व्यवसायी आनंद देवांगन,
-
डीजे व्यवसायी विनय नाग।
इन सभी का कहना है कि “इस विद्यालय ने हमें समाज में स्थापित करने में अहम भूमिका निभाई है। इसलिए हम मिलकर पुस्तकालय को नई और महत्वपूर्ण पुस्तकें भेंट कर रहे हैं, ताकि वर्तमान छात्र लाभान्वित हो सकें।”
विद्यालय प्रबंधन की प्रतिक्रिया
विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष कमल डागा और प्राचार्य एस. के. प्रजापति ने 1998 बैच के पूर्व छात्रों का आभार व्यक्त करते हुए कहा –
“विद्यालय को प्राप्त पुस्तकें छात्रों को पढ़ाई में प्रेरित करेंगी। यह योगदान सामुदायिक सहभागिता का सशक्त उदाहरण है।”
कार्यक्रम में शामिल लोग
इस अवसर पर अतुल ध्रुव, प्रवीण साहू, चैन सिंह, राजकुमार शील के साथ विद्यालयीन शिक्षक भी मौजूद रहे।
