Shoeb Dhebar Jail Violation -शराब घोटाले में जेल में बंद अनवर ढेबर के बेटे शोएब बिना परमिशन जेल में घुसे। सुरक्षा नियम तोड़ने पर 3 माह की मुलाकात पर पाबंदी लगाई गई।
छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले में जेल में बंद कारोबारी अनवर ढेबर के बेटे शोएब ढेबर पर रायपुर सेंट्रल जेल प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। आरोप है कि 6 अगस्त (बुधवार) को शोएब बिना अनुमति के मुलाकात कक्ष में घुस गए, जिससे जेल की सुरक्षा व्यवस्था प्रभावित हुई।
जबरन घुसा मुलाकात कक्ष में, नियमों की अवहेलना
जेल अधीक्षक द्वारा जारी आदेश के अनुसार, शोएब ने वकील से मुलाकात के समय जेल कर्मचारियों की चेतावनी के बावजूद जबरदस्ती मुलाकात कक्ष में प्रवेश किया। इस हरकत से न सिर्फ सुरक्षा में सेंध लगी, बल्कि जेल संचालन में भी अव्यवस्था उत्पन्न हुई।

जांच में पुष्टि, नियम 690 के तहत कार्रवाई
घटना की जांच उप जेल अधीक्षक एम.एन. प्रधान को सौंपी गई थी। रिपोर्ट में यह स्पष्ट हुआ कि शोएब ने जेल नियमों का उल्लंघन किया है। इसके आधार पर जेल नियमावली के नियम 690 के तहत कार्रवाई करते हुए उन्हें अगले 3 महीने तक जेल में किसी से भी मुलाकात करने से प्रतिबंधित कर दिया गया है।
जेल प्रशासन का सख्त संदेश

जेल अधीक्षक ने कहा,
“जेल की सुरक्षा और अनुशासन सर्वोपरि है। भविष्य में इस तरह की अनुशासनहीन घटनाओं पर और भी कठोर कदम उठाए जाएंगे। जेल परिसर में कोई भी अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”
पृष्ठभूमि: अनवर ढेबर शराब घोटाले में आरोपी
बता दें कि अनवर ढेबर छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले के मुख्य आरोपी हैं और लंबे समय से रायपुर जेल में बंद हैं। यह मामला राज्य की राजनीति और प्रशासनिक व्यवस्था में भारी हलचल का कारण बन चुका है।
