Share Market Today -शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स-निफ्टी ने दिखाई मजबूती
भारतीय शेयर बाजार ने गुरुवार को मजबूती के साथ शुरुआत की. बीएसई सेंसेक्स 362 अंक उछलकर 82,220 के स्तर पर खुला, जबकि निफ्टी 50 भी 91 अंकों की बढ़त के साथ 25,142 पर पहुंच गया. शुरुआती कारोबार में बाजार में पॉजिटिव सेंटीमेंट देखने को मिला.
किन शेयरों में दिखी तेजी
बाजार में शुरुआती बढ़त का मुख्य सहारा बजाज फिनसर्व, रिलायंस इंडस्ट्रीज, कोटक महिंद्रा बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), आईसीआईसीआई बैंक, टाटा मोटर्स और एक्सिस बैंक को मिला. इन कंपनियों के शेयरों में मजबूती से सेंसेक्स और निफ्टी को सपोर्ट मिला.
हालांकि, टेक और FMCG सेक्टर की कुछ बड़ी कंपनियों जैसे इंफोसिस, टेक महिंद्रा और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर दबाव में रहे.
रेटिंग और सुधार से मिला निवेशकों को भरोसा
विशेषज्ञों का मानना है कि बाजार की इस तेजी के पीछे कई कारक हैं. हाल ही में भारत की क्रेडिट रेटिंग में सुधार, जीएसटी स्ट्रक्चर में बदलाव और लगातार विदेशी निवेश प्रवाह ने निवेशकों का भरोसा मजबूत किया है.
जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के चीफ इंवेस्टमेंट स्ट्रैटेजिस्ट वीके विजयकुमार के मुताबिक, “वैश्विक चुनौतियों के बावजूद भारतीय बाजार में लचीलापन दिखाई दे रहा है. अमेरिकी बाजार में गिरावट के उलट भारत की रफ्तार बनी हुई है.”
वैश्विक बाजार का असर
एशियाई बाजारों में गुरुवार को मिले-जुले रुख देखने को मिले. जापान का निक्केई 225 लगभग 0.3% फिसला, जबकि दक्षिण कोरिया का कोस्पी करीब 1% चढ़ा.
वहीं, वॉल स्ट्रीट में भी रातोंरात हलचल रही. एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.24% और नैस्डैक कंपोजिट 0.67% टूटा, जबकि डॉव जोन्स मामूली बढ़त के साथ स्थिर रहा.

