Share Market Today Sensex Down: भारतीय शेयर बाजार में गिरावट, 112 अंक टूटा सेंसेक्स और निफ्टी 41 अंक लुढ़का
भारतीय शेयर बाजार (Share Market Today) ने बुधवार को वैश्विक बाजारों से मिले-जुले संकेतों के बीच मामूली गिरावट दर्ज की। बीएसई सेंसेक्स 112 अंक या 0.14% गिरकर 81,531 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 50 इंडेक्स 41 अंक या 0.16% फिसलकर 24,939 पर कारोबार करता नजर आया।
सिर्फ सेंसेक्स और निफ्टी ही नहीं, बल्कि मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में भी कमजोरी देखी गई। निफ्टी मिडकैप 100 में 0.17% और निफ्टी स्मॉलकैप 100 में 0.19% की गिरावट आई। निफ्टी बैंक इंडेक्स 0.42% टूटा। इसके अलावा ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स भी 0.50% तक की गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए।
फिलहाल तेजी की उम्मीद नहीं
15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा GST रिफॉर्म की घोषणा के बाद पिछले तीन दिनों में निफ्टी ने 364 अंकों की मजबूती दर्ज की थी। लेकिन अब बाजार में गिरावट का रुख देखा जा रहा है।
जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा,
“अमेरिकी प्रशासन की ओर से भारत पर 25% सेकेंडरी टैरिफ लगाने की 27 अगस्त की डेडलाइन को लेकर कोई सकारात्मक संकेत नहीं मिल रहे हैं। इसी वजह से निकट भविष्य में तेजी की संभावना कम है।”
उन्होंने यह भी सलाह दी कि शॉर्ट टर्म में निवेशक बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेज, टेलीकॉम, होटल, हेल्थकेयर, ऑटोमोबाइल और सीमेंट जैसे घरेलू खपत (domestic consumption) आधारित सेक्टर्स पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं।
ग्लोबल मार्केट का असर
एशियाई और अमेरिकी बाजारों से मिले-जुले संकेतों का भी भारतीय शेयर बाजार पर असर पड़ा। निवेशक फिलहाल अंतरराष्ट्रीय नीतिगत फैसलों और अमेरिकी टैरिफ नीति पर नजर बनाए हुए हैं।

