Semra School Principal Suspended -सेमरा स्कूल की प्रधानपाठक मीनाक्षी ध्रुव निलंबित, दुर्व्यवहार और काम में लापरवाही का आरोप
धमतरी ज़िले के नगरी ब्लॉक अंतर्गत प्राथमिक शाला सेमरा में पदस्थ प्रधानपाठक मीनाक्षी ध्रुव को शिक्षकीय लापरवाही और अभद्र व्यवहार के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी टी.आर. जगदल्ले ने जांच प्रतिवेदन के आधार पर 23 जुलाई को निलंबन आदेश जारी किया। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय बीईओ कार्यालय कुरूद तय किया गया है।

मामले की शुरुआत 18 जुलाई को हुई जब पालकों ने विद्यालय में तालाबंदी करते हुए प्रधानपाठक को हटाने की मांग की। डीईओ ने मौके पर पहुंचकर पालकों से चर्चा की और जांच के लिए टीम गठित की गई। जांच के दौरान प्रधानपाठक को नोटिस भेजा गया, लेकिन समय रहते उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।
प्रतिवेदन में उल्लेख किया गया कि प्रधानपाठक मीनाक्षी ध्रुव का व्यवहार सहयोगात्मक नहीं था। पालक समिति ने शाला अनुदान की राशि के रख-रखाव में अनियमितता, दस्तावेजों के हस्तांतरण में लापरवाही, यू-डाइस पोर्टल पर विद्यार्थियों का विवरण अपडेट न करना, ऑनलाइन अवकाश प्रक्रिया का पालन न करना, और पुस्तक स्कैनिंग में रुचि न लेने जैसे गंभीर आरोप लगाए। इसके आधार पर उन्हें नियमों के तहत निलंबित कर दिया गया।
शिक्षा विभाग ने यह स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी इस तरह की शिकायतों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी, जिससे शैक्षणिक व्यवस्था में पारदर्शिता और अनुशासन बना रहे।
