साय मंत्रिमंडल में 3 नए मंत्री शामिल: हिंदी में ली शपथ, राजभवन के बाहर आतिशबाजी और जश्न
छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मंत्रिमंडल (Say Cabinet Expansion 2025) का बहुप्रतीक्षित विस्तार आखिरकार हो गया। बुधवार, 20 अगस्त 2025 को तीन नए विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई। इनमें दुर्ग संभाग से गजेंद्र यादव, रायपुर संभाग से गुरु खुशवंत साहेब और सरगुजा संभाग से राजेश अग्रवाल शामिल हैं।
शपथ ग्रहण समारोह का दृश्य
राजभवन में राज्यपाल ने तीनों विधायकों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। सबसे पहले गजेंद्र यादव ने शपथ ली, इस दौरान उन्होंने अपने पिता के नाम को भी जोड़कर शपथ ली। इसके बाद आरंग से विधायक गुरु खुशवंत साहेब ने हिंदी में शपथ ली। अंत में सरगुजा से विधायक राजेश अग्रवाल ने मंत्री पद की शपथ ग्रहण की।
शपथ ग्रहण समारोह के तुरंत बाद तीनों मंत्रियों को दिल्ली बुलाया गया है। उनके लिए स्टेट गैरेज से तीन गाड़ियां भी पहुंचाई गईं।
समर्थकों में खुशी, ढोल-नगाड़ों से हुआ स्वागत
नए मंत्रियों के शपथ लेते ही समर्थकों ने राजभवन के बाहर जोरदार जश्न मनाया। आतिशबाजी की गई, जिंदाबाद के नारे गूंजे और ढोल-नगाड़ों की थाप पर समर्थक थिरकते नजर आए।
विभागों का बंटवारा दोपहर बाद
सूत्रों के मुताबिक, आज दोपहर बाद तीनों मंत्रियों को विभाग आवंटित कर दिए जाएंगे। इसके साथ ही कुछ मौजूदा मंत्रियों के विभागों में भी फेरबदल होने की संभावना है। फिलहाल मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के पास शिक्षा जैसे अहम विभाग हैं, जिन्हें अन्य मंत्रियों को सौंपा जा सकता है।
किसको कौन सा विभाग मिलने की संभावना?
-
गुरु खुशवंत साहेब को धर्म, संस्कृति और पर्यटन विभाग की जिम्मेदारी मिल सकती है।
-
गजेंद्र यादव को शिक्षा, उच्च शिक्षा और तकनीकी शिक्षा विभाग दिए जाने की चर्चा है।
-
अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल को परिवहन और खनिज संसाधन विभाग मिलने की संभावना जताई जा रही है।

