Sakti upsarpanch mahendra baghel missing: उपसरपंच महेंद्र बघेल रहस्यमयी तरीके से लापता
छत्तीसगढ़ के सक्ति जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। ग्राम पंचायत करही के उपसरपंच महेंद्र बघेल बीते 6 सितंबर की रात से रहस्यमयी तरीके से लापता हो गए हैं। 36 घंटे बीत जाने के बाद भी उनका कोई पता नहीं चल पाया है, जिससे परिजनों और ग्रामीणों की चिंता बढ़ गई है।
रात 10 बजे से लापता
जानकारी के मुताबिक, उपसरपंच महेंद्र बघेल 6 सितंबर की रात करीब 10 बजे से घर नहीं लौटे।
-
आसपास के इलाकों में ढूंढने और परिचितों से पूछताछ करने के बावजूद कोई जानकारी नहीं मिली।
-
इसके बाद परिजनों ने बिर्रा थाना पहुंचकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
छत्तीसगढ़ इनसाइड न्यूज़ के टेलीग्राम चैनल में एड होने के लिए क्लिक करे
पुलिस की कार्रवाई
-
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 6 से 7 संदेहियों को हिरासत में लिया है।
-
सभी से पूछताछ जारी है, लेकिन अब तक कोई ठोस सुराग नहीं मिला।
-
पुलिस की टीमें लगातार जांच और सर्च ऑपरेशन में जुटी हुई हैं।

ग्रामीणों में अनहोनी की आशंका
उपसरपंच के 36 घंटे तक लापता रहने से ग्रामीणों में गहरी चिंता है।
-
लोगों ने आशंका जताई है कि कहीं उनके साथ कोई अनहोनी घटना न हो गई हो।
-
ग्रामीण लगातार प्रशासन से तेज और प्रभावी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

