
डोंगरगढ़
डोंगरगढ़ -विदेशी युवतियों के साथ रंगीन बाबा के वायरल वीडियो ,फॉर्म हाउस में गांजा, विदेशी फंडिंग और गुप्त नेटवर्क का भंडाफोड़
डोंगरगढ़ (छत्तीसगढ़)।
धर्मनगरी डोंगरगढ़ की प्रज्ञागिरी पहाड़ियों में चल रहे एक कथित आश्रम को लेकर चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। इस आश्रम को गोवा की तर्ज पर तैयार करने वाले एक कथित बाबा तरुण अग्रवाल उर्फ सोनू का विदेशी कनेक्शन सामने आया है। बाबा के आलीशान फॉर्म हाउस से विदेशी युवतियों के साथ आपत्तिजनक वीडियो, गांजा, सेक्स टॉय और उत्तेजक दवाएं बरामद हुई हैं।
फॉर्म हाउस में छापेमारी और चौंकाने वाली जब्ती
पुलिस ने 26 जून को बाबा के फॉर्म हाउस पर छापा मारा, जहां से संदिग्ध गतिविधियों की पुष्टि हुई। मौके पर सेक्स टॉय, वियाग्रा जैसी दवाएं, इंजेक्शन और गांजा बरामद किया गया। इसके अलावा कई बंद डिब्बे, विदेशी सामान और सोशल मीडिया अकाउंट्स में विदेशी नागरिकों के साथ वीडियो मिले हैं।
तरुण अग्रवाल का अतीत और वर्तमान गतिविधियां
45 वर्षीय तरुण अग्रवाल कभी डोंगरगढ़ में पीसीओ चलाता था। बाद में वह गोवा चला गया और दो साल पहले लौटकर प्रज्ञागिरी पहाड़ी पर करीब 6 करोड़ रुपये में जमीन लेकर फॉर्म हाउस का निर्माण शुरू किया। इस फॉर्म हाउस में बच्चों को गांजा पिलाने और विदेशी युवतियों को ठहराने की शिकायतें मिल रही थीं।
पुलिस जांच में खुलासा: विदेशी फंडिंग और एनजीओ नेटवर्क

बाबा तरुण खुद को अंतरराष्ट्रीय योगगुरु बता रहा है और दावा कर रहा है कि वह 100 से अधिक देशों की यात्रा कर चुका है। साथ ही, उसके 10 से अधिक एनजीओ में डायरेक्टर होने की बात भी सामने आई है। पुलिस उसके पासपोर्ट, बैंक खातों और विदेशी फंडिंग से जुड़े लेन-देन की गहराई से जांच कर रही है।
स्थानीय नाराज, विदेशी नस्ल के कुत्तों से फॉर्म हाउस की सुरक्षा
स्थानीय लोगों का कहना है कि आरोपी ने सुरक्षा के लिए दो विदेशी नस्ल के कुत्ते पाल रखे थे, जिन्हें केवल विशेष परिस्थितियों में बांधा जाता था। फॉर्म हाउस में किसी को भी आसानी से घुसने नहीं दिया जाता था।
बाबा ने पुलिस को नहीं दिए कोई प्रमाणिक दस्तावेज
25 जून की रात आरोपी से दो घंटे की लंबी पूछताछ की गई, जिसमें उसने सवालों के जवाब तो दिए, लेकिन कोई भी दस्तावेजी सबूत प्रस्तुत नहीं कर पाया। उसका मोबाइल फोन अब तक बरामद नहीं हो पाया है। पुलिस उसका नेटवर्क और विदेशी संबंधों की तह तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।
आरोपी का पारिवारिक पृष्ठभूमि
आरोपी तरुण अग्रवाल डोंगरगढ़ के एक प्रतिष्ठित व्यवसायिक परिवार से है। उसका आश्रम ‘सेठ श्री बालकिशन प्रसाद अग्रवाल मेमोरियल फाउंडेशन’ के नाम पर पंजीकृत है। उसके बड़े भाई अग्रवाल समाज के पूर्व अध्यक्ष और ठेकेदार हैं। मंझले भाई की एक दुकान है। पिता का देहांत पहले ही हो चुका है।
इन्हें भी देखे –
