
Rajnandgaon Sand Mafia Firing News: फायरिंग में 3 घायल, सिर छूकर निकली गोली | भारी पुलिस बल तैनात
छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के मोहड़ गांव (वार्ड क्रमांक 49) में अवैध रेत खनन को लेकर तनावपूर्ण स्थिति बन गई है। बुधवार रात रेत चोरी रोकने पहुंचे ग्रामीणों पर माफिया के गुर्गों ने फायरिंग कर दी, जिसमें तीन लोग घायल हो गए। एक युवक रोशन मंडावी के सिर को गोली छूते हुए निकल गई। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।
कैसे हुई वारदात?
जानकारी के मुताबिक, बीते चार दिनों से गांव में अवैध रेत खनन चल रहा था। ग्रामीणों ने जब इसे रोकने की कोशिश की, तो माफिया से जुड़े युवकों ने कट्टे से 4-5 राउंड फायरिंग कर दी।
-
रोशन मंडावी को सिर में गोली छूकर निकल गई।
-
दो अन्य ग्रामीण भी झड़प में घायल हो गए।
ग्रामीणों ने रोका पुलिस का प्रवेश
वारदात की सूचना मिलते ही बसंतपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन ग्रामीणों ने पुलिस को गांव में घुसने नहीं दिया। महिलाओं ने रास्ता रोककर विरोध जताया। उनका आरोप है कि रेत माफिया को राजनीतिक और प्रशासनिक संरक्षण प्राप्त है।
रात में होती है चोरी, स्थानीय नेताओं पर आरोप
ग्रामीणों का कहना है कि माफिया रात के अंधेरे में रेत चोरी करते हैं। इसमें एक स्थानीय पार्षद और खनिज विभाग की संलिप्तता का संदेह है। पुलिस पर भी मूकदर्शक बने रहने का आरोप लगा है।
एडिशनल एसपी ने कहा- जांच जारी
मौके पर पहुंचे एडिशनल एसपी राहुल देव शर्मा ने बताया कि घायलों का इलाज चल रहा है और घटना की गंभीरता से जांच की जा रही है। हालांकि अब तक खनिज विभाग या प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई सामने नहीं आई है।
दूसरी घटना: गरियाबंद में पत्रकारों पर हमला
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के राजिम थाना क्षेत्र में पैरी नदी के पितईबंद घाट पर अवैध रेत खनन की खबर कवर करने गए पत्रकारों पर भी रेत माफिया ने हमला किया।
-
पत्रकारों से बहस के बाद कैमरा और आईडी कार्ड छीन लिए गए।
-
दो बार हवाई फायरिंग कर उन्हें डराने की कोशिश की गई।
-
पत्रकारों को पीछा कर मारपीट की गई।
रेत माफिया पर प्रशासनिक चुप्पी चिंता का विषय
इन घटनाओं से स्पष्ट है कि छत्तीसगढ़ में रेत माफिया लगातार सक्रिय और हिंसक होते जा रहे हैं। राजनीतिक संरक्षण और प्रशासनिक निष्क्रियता की वजह से स्थानीय लोग और पत्रकार दोनों ही असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।