Raipur VIP road become one way -आज से रायपुर का VIP रोड वन-वे हुआ: एयरपोर्ट से लौटने वालों को सर्विस रोड से आना होगा; रॉन्ग साइड गए तो 5000 जुर्माना
राजधानी रायपुर में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने और सड़क हादसे रोकने के लिए बड़ा फैसला लिया गया है। वीआईपी चौक से लेकर माना एयरपोर्ट तक करीब 9 किलोमीटर लंबे VIP सेंट्रल रोड को आज से वन-वे (One Way Road) कर दिया गया है।
अब इस रोड से गाड़ियां केवल एयरपोर्ट और नवा रायपुर की ओर जा सकेंगी, लेकिन शहर की तरफ वापसी नहीं कर पाएंगी।
एयरपोर्ट से लौटने वालों को सर्विस रोड का उपयोग
शहर की ओर आने के लिए लोगों को अब केवल सर्विस रोड का उपयोग करना होगा। यह नया नियम आज सुबह 8 बजे से लागू हुआ। शुरुआती दिनों में ट्रैफिक पुलिस लोगों को समझाइश देगी और नए सिस्टम की जानकारी भी दी जाएगी।
लगातार हादसों के बाद लिया गया निर्णय
VIP रोड पर लगातार हो रहे हादसों को देखते हुए यह फैसला लिया गया। यदि कोई चालक नियम तोड़कर मेन रोड से शहर की ओर लौटता है तो उस पर सख्त जुर्माना लगेगा।
₹2000 से ₹5000 तक का जुर्माना और लाइसेंस सस्पेंड
-
पहली बार रॉन्ग साइड पकड़े जाने पर – ₹2000 जुर्माना
-
दूसरी बार – ₹5000 जुर्माना
-
तीसरी बार गलती पर – ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड
यातायात पुलिस का कहना है कि इस सख्ती का मकसद ट्रैफिक को ठीक करना और सड़क हादसों पर नियंत्रण पाना है।
सर्विस रोड पर पार्किंग बैन
VIP रोड के दोनों ओर 7-7 मीटर चौड़ी सर्विस रोड बनाई गई है। यहां रेस्टोरेंट, क्लब, पब, होटल और फार्महाउस हैं। अक्सर आने वाले वाहन सड़क पर ही पार्क हो जाते थे जिससे लंबा जाम लगता था। अब इस पर सख्ती होगी।
अतिरिक्त ट्रैफिक स्टाफ और साइन बोर्ड
ट्रैफिक पुलिस के अनुसार एयरपोर्ट और नवा रायपुर जाने वाले वाहनों का दबाव लगातार बढ़ रहा है। रॉन्ग साइड चलने से अक्सर जाम और हादसे हो जाते थे। अब वन-वे लागू होने से हालात सुधरेंगे। पुलिस ने अपील की है कि लोग नियमों का पालन करें। साथ ही रोड किनारे साइन बोर्ड और अतिरिक्त ट्रैफिक स्टाफ तैनात किया गया है।
7 साल पहले बना था वन-वे कॉन्सेप्ट
वीआईपी तिराहा से एयरपोर्ट तक यह सड़क पहले सिंगल लेन थी। रमन सरकार ने इसे चौड़ा किया और बीच में 10 मीटर चौड़ी मुख्य सड़क व दोनों ओर 7-7 मीटर की सर्विस रोड बनाई। तभी से तय किया गया था कि सेंट्रल रोड वन-वे रहेगी।
प्लानिंग के दौरान पेड़ नहीं काटे गए। साथ ही पार्किंग के लिए कारोबारियों को ड्रेनेज पार जगह बनाने की शर्त रखी गई। हालांकि अंडरपास और डिवाइडर बंद रखने की योजना पूरी नहीं हो सकी।
हाल ही में VIP रोड पर हुए हादसे

-
तेज रफ्तार थार डिवाइडर से टकराई – 1 महीने पहले VIP रोड पर थार कार डिवाइडर से टकराई और पेड़ से भिड़ गई। 5 लोग सवार थे, 2 गंभीर घायल हुए।
-
नशे में धुत युवती ने स्कूटी को मारी टक्कर – 8 महीने पहले रशियन युवती ने कार से स्कूटी को टक्कर मारी, जिसमें 3 लोग घायल हुए और इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई। आरोपी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज हुआ।
