Raipur Telibandha News-
रायपुर। राजधानी के तेलीबांधा तालाब में शनिवार दोपहर 2 बच्चों के डूबने की आशंका जताई जा रही है। स्थानीय लोगों के अनुसार, दोनों बच्चे तालाब में नहाने के लिए उतरे थे, लेकिन कुछ ही देर में पानी के भीतर गायब हो गए। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही तेलीबांधा थाना पुलिस और गोताखोर टीम मौके पर पहुंची और बच्चों की तलाश शुरू कर दी। घटनास्थल पर काफी संख्या में लोग भी जुट गए हैं। पुलिस स्थानीय गोताखोरों और SDRF की मदद से तलाशी अभियान चला रही है।

फिलहाल बच्चों की पहचान और घटना की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा तेज धूप में पानी में ज्यादा देर तक रहने से या अचानक गहरे पानी में जाने से हो सकता है। पुलिस आसपास मौजूद लोगों से लगातार पूछताछ कर रही है ताकि घटना का सही कारण पता लगाया जा सके।
