
Raipur Suitcase Murder Case: प्रॉपर्टी के लालच में मर्डर की आशंका, आरोपी पति-पत्नी दिल्ली से गिरफ्तार,
रायपुर के इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में एक सूटकेस से सीमेंट से प्लास्टर की गई सड़ी-गली लाश मिलने के बाद सनसनी फैल गई। अब इस सूटकेस मर्डर केस में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। हत्या के आरोप में पकड़े गए अंकित उपाध्याय और शिवानी शर्मा को रायपुर पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर रायपुर लाया है।
एयरपोर्ट पर मुंह छिपाते दिखे आरोपी पति-पत्नी

गिरफ्तारी के बाद जब पुलिस दोनों को लेकर रायपुर एयरपोर्ट पहुंची तो मीडिया कैमरों के सामने शिवानी लगातार चेहरा छिपाती नजर आईं और अंकित मीडिया के सवालों से बचते दिखे।
शक की वजह: प्रॉपर्टी हड़पने की साजिश?

पुलिस जांच में सामने आया है कि मृतक किशोर पैकरा, रायपुर के हांडीपारा इलाके में पुश्तैनी मकान में अकेला रहता था। उसकी मां और एक बहन का देहांत हो चुका है और दूसरी बहन दुर्ग में रहती है। मृतक का कोई सीधा वारिस नहीं होने की वजह से प्रॉपर्टी को लेकर लालच की आशंका जताई जा रही है।
आरोपी वकील, मृतक की देखरेख करता था
अंकित उपाध्याय, जो कि पेशे से वकील है, किशोर की नियमित देखभाल करता था। वह उसके लिए खाना, पानी लेकर आता था। पड़ोसियों के अनुसार, किशोर की दिनचर्या बहुत ही सीमित थी। किसी से ज्यादा मेलजोल नहीं करता था।
इंस्टाग्राम पोस्ट से संदेह और गहरा

हत्या से कुछ समय पहले आरोपी शिवानी शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर लिखा:
“कोई सवाल नहीं, कोई जवाब नहीं… दुनिया मेरी आंखों से देखो।”
CCTV में कैद हुई थी संदिग्ध हरकत

पुलिस को मिले CCTV फुटेज में आरोपी पति-पत्नी के अलावा दो और युवक भी दिखे, जो भारी पेटी को इंद्रप्रस्थ फ्लैट से बाहर ले जाते नजर आए। सुबह 9:50 बजे दोनों फ्लैट से निकले, और कुछ ही देर बाद वह सूटकेस झाड़ियों में फेंकते पाए गए।
किराए पर लिया गया फ्लैट था प्लानिंग का हिस्सा?
पुलिस जांच में सामने आया कि इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में जिस फ्लैट में हत्या हुई, वह 19 जून को किराए पर लिया गया था। पुलिस को संदेह है कि यह किराया हत्या की प्लानिंग के तहत लिया गया था।
सीमेंट से प्लास्टर कर छुपाई गई लाश

हत्या के बाद शव को सूटकेस में ठूंसकर सीमेंट से प्लास्टर किया गया ताकि सड़ने की दुर्गंध न फैले। फोरेंसिक रिपोर्ट के अनुसार, यह तकनीक मेरठ ड्रम मर्डर कांड से प्रेरित हो सकती है। जब बदबू बढ़ने लगी, तो आरोपी सूटकेस को ट्रंक में बंद कर सुनसान इलाके में फेंककर फरार हो गए।
शिवानी की बैकग्राउंड और सोशल मीडिया लाइफ

शिवानी शर्मा ने 2020 में कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की और बाद में वकालत शुरू की। इसी दौरान अंकित से उसकी दोस्ती हुई जो शादी में बदल गई। इंस्टाग्राम पर वह लगातार रील्स और पर्सनल फोटो शेयर करती थी। अब वही सोशल मीडिया अकाउंट जांच के दायरे में है।

जांच के सामने कुछ अनसुलझे सवाल
-
हत्या कब की गई थी, जिससे इतनी दुर्गंध फैल गई?
-
किशोर को किस जगह पर मारा गया और वह हांडीपारा से इंद्रप्रस्थ कैसे पहुंचा?
-
CCTV में दिखे दो अन्य युवक कौन हैं? क्या वे हत्या में शामिल थे?
-
हत्या के पीछे प्रॉपर्टी हड़पने की साजिश थी या पैसे का विवाद?
-
सीमेंट से प्लास्टर करने का आईडिया कहां से आया? क्या यह पहले से प्री-प्लान था?
पुलिस आज कर सकती है बड़ा खुलासा
SSP डॉ. लाल उमेद सिंह ने बताया कि पूछताछ जारी है और जैसे ही आरोपी पूरी सच्चाई बताते हैं, आज या कल में बड़ा खुलासा हो सकता है। पुलिस का फोकस इस केस में आपराधिक साजिश, संपत्ति हस्तांतरण और मर्डर की सटीक टाइमलाइन पर है।
इन्हें भी देखे –
