
Raipur Snake Rescue -रायपुर में मकान के नीचे निकले 35 सांप: नाग-नागिन के साथ बच्चों का कुनबा दो कमरों तक फैला, VIDEO हुआ वायरल
Snake Rescue in Raipur House: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। शहर से महज 12 किलोमीटर दूर आरंग ब्लॉक के देवरी गांव में एक घर के फर्श के नीचे से नाग-नागिन और उनके 35 बच्चे निकले। ये नजारा किसी नागलोक से कम नहीं था। जैसे ही यह खबर फैली, गांव में सनसनी फैल गई और लोग ‘हर-हर महादेव’ के जयकारों के साथ मौके पर पहुंचने लगे।
कैसे हुआ पूरे घटनाक्रम का खुलासा?

घर के मालिक इंद्रकुमार साहू ने बताया कि कुछ दिन पहले घर में दो छोटे सांप दिखाई दिए थे। बारिश के मौसम की वजह से उन्होंने इसे सामान्य घटना मानकर अनदेखा कर दिया। लेकिन यह सिलसिला रोज़ दोहराने लगा, जिससे उन्हें शक हुआ और उन्होंने एक सांप पकड़ने वाले विशेषज्ञ को बुलाया।
जब फर्श को टटोला गया, तो एक स्थान पर खोखलापन महसूस हुआ। खुदाई शुरू हुई तो टाइल्स के नीचे बने गड्ढे में एक नर और मादा सांप के साथ करीब 35 छोटे सांप मौजूद मिले। ये पूरा सांपों का कुनबा दो कमरों तक फैल चुका था।
रेस्क्यू ऑपरेशन और सांपों की सुरक्षित वापसी

सूचना मिलने पर डायल 112, आरंग पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और बेहद सावधानी से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। सभी सांपों को एक-एक करके सुरक्षित रूप से जंगल में छोड़ दिया गया।
वन विभाग ने बताया कि मानसून के दौरान सांप अक्सर गर्म और सुरक्षित जगह की तलाश में घरों की नींव, टाइल्स या नम स्थानों में घुस आते हैं। ऐसे में सावधानी और सतर्कता बेहद जरूरी है।
ग्रामीणों की प्रतिक्रिया

ग्रामीणों ने कहा: “हमने एक साथ इतने सांप कभी नहीं देखे। अब हम इस घर को ‘नागलोक’ कहकर बुला रहे हैं।”
कुछ लोगों ने घटना को भोलेनाथ की कृपा बताया और मंदिरों में पूजा-पाठ शुरू कर दिया।
इन्हें भी देखे –
