Raipur Oil Factory Fire: रायपुर के धरसींवा थाना क्षेत्र के सिलतरा औद्योगिक इलाके में गुरुवार सुबह भीषण आग लग गई। जेसी रिक्लेमेशन नाम की तेल फैक्ट्री के डंप-यार्ड में पड़े पुराने टायरों में आग भड़क उठी। टायरों से उठे काले धुएं का गुबार 3 किलोमीटर दूर तक दिखाई दिया।
डंप-यार्ड में रखे टायर बने आग की वजह


चौकी प्रभारी राजेंद्र कंवर ने बताया कि घटना सुबह करीब 10:30 बजे हुई। आग फैक्ट्री के डंप-यार्ड वाले हिस्से में लगी, जहां बड़ी संख्या में पुराने टायर रखे थे। आग टायरों के सहारे तेजी से फैलने लगी।
तेल स्टोरेज तक पहुंचती तो होता बड़ा हादसा
फैक्ट्री में तेल का उत्पादन और स्टोरेज भी होता है। अगर आग वहां तक पहुंच जाती तो हालात बेकाबू हो सकते थे। हालांकि, फायर ब्रिगेड की टीम ने सूझबूझ से आग को बाकी हिस्सों तक फैलने से रोक दिया।
2 घंटे की मशक्कत के बाद काबू
गोदावरी और सारडा प्लांट से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। टायरों का ढेर पूरी तरह जलकर राख हो गया, लेकिन गनीमत रही कि किसी भी कर्मचारी या मजदूर को नुकसान नहीं हुआ।
शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका
पुलिस और फैक्ट्री प्रबंधन ने प्राथमिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग की वजह बताया है। हालांकि, सटीक कारण का पता आगे की जांच में चलेगा। घटना के दौरान फैक्ट्री में काम कर रहे सभी कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था।
