Raipur News Viral Video: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लग्जरी कारों का काफिला हाईवे पर फिल्मी अंदाज में स्टंट करता दिखा। महंगी गाड़ियों की खिड़कियों और सनरूफ से लटककर युवक गैंगस्टर सॉन्ग्स पर रील बना रहे हैं।
15-20 गाड़ियों का काफिला, 3 थानों से गुजरा



वीडियो में करीब 15–20 लग्जरी कारों का काफिला रायपुर के केनाल रोड से NH होते हुए आरंग की ओर बढ़ता नजर आया। युवक कार की सनरूफ और खिड़कियों से लटककर जानलेवा स्टंट कर रहे थे। यह काफिला सिविल लाइन, खम्हारडीह और तेलीबांधा थाना क्षेत्र से होकर गुजरा, लेकिन कहीं भी रोक-टोक नहीं हुई। गाड़ियों में हूटर और सायरन भी लगे हुए थे।
बर्थडे सेलिब्रेशन के नाम पर स्टंटबाजी


बताया जा रहा है कि यह काफिला एक युवक के जन्मदिन सेलिब्रेशन के नाम पर निकला था। युवकों ने हरियाणवी गैंगस्टर गानों जैसे AK-47, कैदी नंबर 302, रात के शिकारी पर रील्स बनाई। वीडियो 25 सितंबर के आसपास का बताया जा रहा है। इंस्टाग्राम पर अपलोड होते ही वीडियो तेजी से वायरल हो गया।
किन इंस्टा आईडी से पोस्ट हुई रील्स?

वायरल वीडियो vikky-sanap-357, rahul_gawali_02 और bharat_tharwani_ नामक आईडी से अपलोड हुआ। इन अकाउंट्स पर कई वीडियो लाइव और एडिटेड दोनों तरह से डाले गए। खासकर rahul_gawali_02 की आईडी पर कई हाईलाइट्स (Banaras, Kafila, Kedarnath आदि) बनाए गए हैं, जिनमें रौब दिखाने वाले वीडियो भरे पड़े हैं।
सड़क पर केक काटने वाले भी गए थे जेल

18-19 सितंबर को खरोरा NH पर आधा दर्जन लड़कों ने बर्थडे पार्टी मनाई थी। लड़कों ने सड़क पर कार रोककर केक काटा और आतिशबाजी की, जिससे जाम लग गया। वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने 5 लड़कों को गिरफ्तार किया।
बिलासपुर का मामला और हाईकोर्ट की फटकार

जुलाई में बिलासपुर NH-130 पर भी रईसजादों ने लग्जरी कारों का जाम लगाकर वीडियो शूट किया था। पुलिस ने महज ₹2000 का चालान काटकर मामला रफा-दफा किया। इस पर छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने कड़ी फटकार लगाई और कहा कि यह सार्वजनिक सुरक्षा से खिलवाड़ है। बाद में पुलिस ने FIR दर्ज कर गाड़ियों को जब्त किया।
कानून-व्यवस्था पर उठ रहे सवाल
रायपुर में वायरल हुए इस वीडियो से एक बार फिर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। सवाल यह है कि 3 थानों से गुजरने के बावजूद किसी ने काफिले को क्यों नहीं रोका? सोशल मीडिया पर लोग लिख रहे हैं कि यह सिर्फ दबंगई और रसूख दिखाने का तरीका है, जिससे सड़क पर चलने वाले आम लोगों की जान खतरे में पड़ रही है।
Source and photo- Dainik Bhaskar
