
Raipur News: पुलिस ने मारी घर में रेड, गांजा और नशीली टेबलेट के साथ दो युवक गिरफ्तार
रायपुर में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। यहां दो युवकों को अवैध रूप से गांजा और नशीली दवाएं रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के घर में छापेमारी कर गांजा और प्रतिबंधित टेबलेट बरामद की हैं। इस मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की गई है।
एसएसपी डॉ. लाल उम्मेद सिंह के दिशा-निर्देश में रायपुर पुलिस नशे के कारोबार पर लगातार निगरानी बनाए हुए है। इसी क्रम में 15 मई को राखी थाना पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम निमोरा स्थित एक मकान में कुछ व्यक्ति अवैध रूप से गांजा और नशीली टेबलेट रखकर उसे बेचने की फिराक में हैं।
सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने मकान की घेराबंदी कर रेड की। इस दौरान मौके से सागर भारती और ज्ञानेश्वर जोशी नामक दो युवकों को हिरासत में लिया गया। दोनों आरोपी रायपुर के ही निवासी हैं।
छानबीन के दौरान पुलिस को उनके कब्जे से लगभग 2 किलो 300 ग्राम गांजा और 136 नग नशीली टेबलेट (निट्रजपैम और स्पास्मो-जुमला) बरामद हुईं, जिनकी कीमत लगभग 30 हजार रुपये आंकी गई है। जब्त मादक पदार्थों को सील कर पुलिस ने दोनों के खिलाफ नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंस (NDPS) एक्ट के तहत कानूनी कार्रवाई की है।
पुलिस ने यह भी बताया कि दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है और नशा कारोबार से जुड़े अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है।
23 thoughts on “Raipur News: पुलिस ने मारी घर में रेड, गांजा और नशीली टेबलेट के साथ दो युवक गिरफ्तार”