
Raipur News -रायपुर में खारुन नदी के घाट पर युवक की लाश मिलने से सनसनी, मौके पर जुटी भीड़, पुलिस जांच में जुटी
रायपुर, | डीडी नगर थाना क्षेत्र
राजधानी रायपुर के महादेव घाट स्थित खारुन नदी में सोमवार सुबह एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव मिलने की खबर जैसे ही फैली, आसपास के लोग बड़ी संख्या में घाट पर इकट्ठा हो गए।
मामला डीडी नगर थाना क्षेत्र का है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह करीब 7 बजे नदी किनारे एक युवक की लाश देखी गई, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
मृतक की पहचान का प्रयास जारी
फिलहाल मृतक युवक की पहचान राजेंद्र नाम से की जा रही है, हालांकि पुलिस ने अब तक आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और मौत के कारणों की जांच की जा रही है।
मौके पर पहुंची पुलिस, जांच में जुटी टीम
डीडी नगर पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण कर रही है। शव के आसपास के इलाके को घेरकर पंचनामा की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है ताकि यह पता चल सके कि युवक कौन था और वह घाट पर कैसे पहुंचा।
हत्या या हादसा?
पुलिस फिलहाल हत्या या हादसे दोनों एंगल से मामले की जांच कर रही है। युवक के शरीर पर चोट के निशान हैं या नहीं, यह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने और मोबाइल कॉल डिटेल खंगालने की तैयारी में है।