
Raipur Murder Case -रायपुर में बुधवार रात एक दर्दनाक और खौफनाक वारदात सामने आई है। मंदिर हसौद थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम उमरिया में स्थित पेट्रोल पंप पर दो युवकों ने पहले ₹50 का पेट्रोल डलवाया और फिर पैसे लौटाने को लेकर विवाद करते हुए लूटपाट की और पेट्रोल पंप मैनेजर की बेरहमी से हत्या कर दी। यह पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।
पेट्रोल के ₹50 को लेकर विवाद, फिर चाकू से हमला
घटना रात करीब 11 बजे की है। आरोपी समीर टंडन (21) और कुनाल तिवारी (24), जो कि अभनपुर के निवासी हैं, बाइक से पेट्रोल पंप पर पहुंचे। दोनों ने ₹50 का पेट्रोल भरवाया और ₹200 का नोट दिया। चिल्लर को लेकर बहस होने लगी। इसी दौरान समीर ने कर्मचारी अनिल गायकवाड़ (22) पर चाकू से हमला कर दिया और कैश छीन लिया।
बचाने आए मैनेजर पर ताबड़तोड़ वार, मौके पर मौत
जब हमले की आवाज पेट्रोल पंप के मैनेजर योगेश मिरी (26) ने सुनी तो वह तुरंत बाहर आया और आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की। इस पर दोनों आरोपियों ने उस पर भी चाकू से कई बार हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल योगेश को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
घायल कर्मचारी का इलाज जारी, मैनेजर का गांव शोक में
हमले में घायल अनिल गायकवाड़ का इलाज जारी है। वहीं, मृतक मैनेजर योगेश मिरी मंदिर हसौद के गुजरा गांव का निवासी था। उसकी मौत की खबर से गांव में मातम छा गया है।
सीसीटीवी और मुखबिर की सूचना से गिरफ्तारी
घटना के बाद पुलिस ने फौरन कार्रवाई की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लाल उम्मेद सिंह के निर्देशन में पुलिस ने घटनास्थल और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। साथ ही मुखबिरों से मिली सूचना के आधार पर कुछ ही घंटों में आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने आरोपियों के पास से चाकू और अपराध में इस्तेमाल की गई बाइक बरामद कर ली है।
निष्कर्ष:
रायपुर में ₹50 के पेट्रोल विवाद से शुरू हुई मामूली बहस जानलेवा वारदात में बदल गई। इस दर्दनाक घटना ने राजधानी समेत पूरे प्रदेश में सुरक्षा और कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। हालांकि पुलिस की तत्परता से आरोपी गिरफ्त में हैं, लेकिन इस तरह की घटनाएं सिस्टम की सतर्कता और निगरानी तंत्र को और मजबूत करने की जरूरत दर्शाती हैं।
इन्हें भी देखे –
