
Raipur Suitcase Murder Case
Raipur Murder Case: सूटकेस में युवक की लाश मिलने से सनसनी, इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में दहशत
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सोमवार को एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। डीडी नगर थाना क्षेत्र की इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में एक बड़ी पेटी के अंदर से सीमेंट से ढकी हुई युवक की लाश बरामद हुई है। शव को एक सूटकेस में मोड़कर बंद किया गया था और ऊपर से सीमेंट डालकर उसे एक और बड़ी पेटी में छिपाया गया था।
कैसे सामने आया मामला?

इंद्रप्रस्थ कॉलोनी के पास वंडरलैंड वाटर पार्क के निकट एक सुनसान इलाके में संदिग्ध हालत में पड़ी बड़ी पेटी को देख राहगीरों को शक हुआ। लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने पेटी खोली तो उसमें एक सूटकेस था। सूटकेस खोलते ही उसमें एक युवक का शव मिला, जिसके दोनों पैर बंधे हुए थे और शव को अंदर जबरन मोड़कर ठूंसा गया था।
पुलिस की जांच और फोरेंसिक टीम सक्रिय
सूचना मिलते ही डीडी नगर थाना पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। घटनास्थल से अहम सुराग जुटाए जा रहे हैं। पुलिस आसपास के CCTV कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि यह पता चल सके कि किसने और कब सूटकेस को वहां छोड़ा।
हत्या की आशंका गहरी

प्रारंभिक जांच में पुलिस को यह मामला सुनियोजित हत्या लग रहा है। शव को जिस तरह से सीमेंट से ढका गया और छिपाया गया है, उससे अंदेशा है कि आरोपी ने सबूत मिटाने के उद्देश्य से यह कदम उठाया।
इलाके में डर का माहौल, लोगों ने मांगी सुरक्षा
घटना के बाद इंद्रप्रस्थ कॉलोनी और आसपास के इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों ने पुलिस से रात गश्त बढ़ाने की मांग की है। शव की अब तक पहचान नहीं हो पाई है, जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
विपक्ष ने उठाए सवाल, विकास उपाध्याय बोले- सरकार दे रही अपराधियों को संरक्षण
पूर्व कांग्रेस विधायक विकास उपाध्याय ने घटनास्थल का दौरा किया और राज्य सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा,
“प्रदेश में अपराध लगातार बढ़ते जा रहे हैं। अपराधियों को भाजपा सरकार में संरक्षण मिल रहा है। कोई सुरक्षित नहीं है।”
उन्होंने इसे कानून-व्यवस्था की विफलता बताया और गृहमंत्री पर सवाल उठाते हुए कहा कि दावों के बावजूद आमजन खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
इन्हें भी देखे –

1 thought on “Raipur Murder Case: सूटकेस में मिला युवक का शव, सीमेंट से ढककर पेटी में फेंका, पैर बंधे मिले”