
रायपुर में बीते 24 घंटे में दो संजीदा घटनाओं ने सुर्खियाँ बटोरीं। एक तरफ खमतराई इलाके में पैसे के लेन-देन को लेकर हुई मारपीट में चाकू मारकर एक युवक की हत्या हो गई, तो वहीं डीडी नगर में पुरानी रंजिश ने हिंसक रूप ले लिया और एक आरोपी ने लकड़ी के पट्टे से वार कर पीड़ित के सिर पर जानलेवा चोटें पहुंचाईं।
खमतराई में चाकूमर्डर
खमतराई थाने में कृष्ण वर्मा की शिकायत पर रावाभाटा खदान तालाब के पास संदिग्ध हालात में सागर सिंह (32) का शव बरामद हुआ। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से स्पष्ट हुआ कि उसकी हत्या चाकू के घावों से हुई थी।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालकर रावाभाटा का निवासी विकास विश्वकर्मा (28) को गिरफ्तार किया। पूछताछ में विकास ने स्वीकार किया कि वह 30 अप्रैल की रात सागर सिंह को पैसे देने से मना करने पर गला घोंटने की नीयत से पीछे पड़ा, विवाद बढ़ा तो उसने चाकू निकाल लिया और हमला कर दिया। पूछताछ में आरोपी से हत्या में इस्तेमाल चाकू भी बरामद किया गया है।
डीडी नगर में ‘हाफ मर्डर’
इसी दौरान शुक्रवार शाम डीडी नगर इलाके में पिंटू नामक व्यक्ति ने पुरानी रंजिश का बदला लेने के लिए सोमेया राव (29) के सिर पर लकड़ी का पट्टा वार किया। स्थानीय लोगों ने तुरंत बीचबचाव कर आरोपी को भागने से रोका, लेकिन तब तक सोमेया गम्भीर रूप से घायल होकर ज़मीन पर लथपथ पड़ा था।
परिवारजन और हमलावर के मोहल्लेवासियों ने घायल को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है। पुलिस ने “जानलेवा हमला” दर्ज कर पिंटू की तलाश शुरू कर दी है।
दोनों घटनाओं से भय का माहौल व्याप्त है। खमतराई मर्डर में अग्रिम गिरफ्तारी से राहत मिली है, लेकिन डीडी नगर केस में आरोपी अब भी फरार है। पुलिस हरकत में आई हुई है और जल्द गिरफ्तारियों की आश्वासन दे रही है।