Raipur Lightning Incident-
रायपुर। छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने अगले 3 दिन तक तेज बारिश की संभावना जताई है। आज 28 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है। बलरामपुर, जांजगीर-चांपा, कोरबा, कोरिया और सूरजपुर को छोड़कर सभी जिलों में अलर्ट प्रभावी रहेगा। बीते 24 घंटे में कई जगह बादल गरजने और हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई, वहीं दुर्ग संभाग के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हुई।
🔸 रायपुर में दर्दनाक हादसा: पुलिसकर्मी के बेटे की मौत

बुधवार को रायपुर के सेंट जोसेफ स्कूल में कक्षा 10वीं का छात्र प्रभात साहू फ्रिसबी खेल रहा था। इसी दौरान दोपहर करीब 1 बजे बिजली गिर गई और वह सीधे उसकी चेस्ट पर आ गिरी। घटना के बाद बच्चे को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।
प्रभात ACB रायपुर में पदस्थ पुलिसकर्मी शिव शरण साहू का बेटा था। उसकी दो बड़ी बहनें हैं। बताया जा रहा है कि जिस जगह पर वह खड़ा था, वहां से महज 100 मीटर दूर ही चर्च टावर पर तड़ित चालक (लाइटनिंग अरेस्टर) लगा हुआ था। आशंका है कि बिजली का एक हिस्सा सीधे प्रभात पर गिर गया।
👉 फ्रिसबी क्या है?

फ्रिसबी एक गोल प्लास्टिक की डिस्क होती है जिसे हवा में फेंककर कैच किया जाता है। यह मनोरंजन के साथ-साथ अल्टीमेट फ्रिसबी और फ्रिसबी गोल्फ जैसे खेलों में भी लोकप्रिय है।
🔸 रायपुर एयरपोर्ट का नेविगेशन सिस्टम फेल
बिजली गिरने से रायपुर एयरपोर्ट का नेविगेशन सिस्टम खराब हो गया। इसकी वजह से दिल्ली से रायपुर आ रही इंडिगो की फ्लाइट 6E5138 को भोपाल डायवर्ट करना पड़ा। इसमें कुल 170 यात्री सवार थे, जिनमें दुर्ग से सांसद विजय बघेल और सीनियर IAS सोनमणी बोरा भी शामिल थे।
एयरपोर्ट डायरेक्टर ने बताया कि बिजली गिरने से सिस्टम फेल हुआ था और सुरक्षा कारणों से 5 फ्लाइट्स को डायवर्ट करना पड़ा।
🔸 बारिश और बाढ़ से हालात
पिछले हफ्ते उत्तरी और दक्षिणी छत्तीसगढ़ में भारी बारिश ने तबाही मचाई थी। बस्तर संभाग के 4 जिलों में कई पुल टूट गए, 200 से ज्यादा घर ढह गए और नदियां-नाले उफान पर आ गए। प्रशासन को राहत और बचाव कार्य चलाना पड़ा। प्रभावित लोगों को राहत शिविरों में शिफ्ट किया गया।
🔸 बलरामपुर में बांध फूटने से 6 मौतें
बलरामपुर में लगातार बारिश से बांध फूट गया। उसकी चपेट में आने से निचले इलाके के 4 घर बह गए। अब तक 6 शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि एक बच्ची की तलाश जारी है।
🔸 मानसून अपडेट
इस साल 8 सितंबर तक प्रदेश में 87.3% मानसून कोटा पूरा हो चुका है। सामान्य औसत वर्षा 1143.3 मिमी होती है, जबकि अब तक 998.6 मिमी बारिश दर्ज की गई है। अगस्त को छोड़कर अब तक मानसून सामान्य रहा है।
