Raipur Land Fraud -इकरारशुदा जमीन का दूसरे से किया एग्रीमेंट: कारोबारी से 40 लाख लेकर गबन, पति-पत्नी गिरफ्तार
रायपुर। राजधानी रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र में जमीन घोटाले का मामला सामने आया है। यहां एक दंपती ने एक ही जमीन का कई लोगों से एग्रीमेंट कर धोखाधड़ी की। पुलिस ने जांच के बाद आरोपी पति-पत्नी जीराबाई और भोलाराम निषाद को गिरफ्तार किया है।
कारोबारी से 40 लाख की ठगी
जानकारी के मुताबिक, आरोपी दंपती ने फुंडहर इलाके में जमीन बेचने के नाम पर कारोबारी से सौदा किया। पीड़ित कारोबारी अखिलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि उसने जीराबाई और भोलाराम निषाद से जमीन खरीदने का इकरारनामा किया था। इसके एवज में उसने 40 लाख रुपए नकद दिए थे।
लेकिन पैसा लेने के बाद आरोपी दंपती ने उसी जमीन का सौदा किसी और से कर दिया। जब कारोबारी को इसकी जानकारी हुई, उसने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई।
शिकायत पर हुई कार्रवाई
तेलीबांधा थाना पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच शुरू की। जांच में आरोपियों की धोखाधड़ी की पुष्टि होने पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
पीड़ित का कहना है कि जब उसने अपने पैसे वापस मांगे, तो आरोपी पति-पत्नी उसे लगातार टालते रहे। अंततः मजबूर होकर उसने पुलिस की मदद ली।

पुलिस की सख्ती
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जमीन की खरीद-फरोख्त में धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ लगातार निगरानी रखी जा रही है। इस तरह के मामलों में शामिल लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
👉 यह घटना बताती है कि जमीन खरीदते समय सभी दस्तावेजों की कानूनी जांच और सत्यापन बेहद जरूरी है, ताकि धोखाधड़ी से बचा जा सके।

