
Illegal Construction Demolition-
रायपुर। राजधानी रायपुर में अवैध कब्जों के खिलाफ प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए बुधवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। नगर निगम और जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने बोरिया खुर्द और संतोषी नगर क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। इस दौरान अवैध रूप से बनाए गए 16 मकानों को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया गया।
प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, यह मकान कृषि भूमि पर नियमों को ताक पर रखकर बनाए जा रहे थे। बिल्डर द्वारा प्लॉटिंग कर गुपचुप तरीके से निर्माण कार्य कराया जा रहा था और मकानों को बेचने की तैयारी थी। जैसे ही नगर निगम को इसकी जानकारी मिली, त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर बुलडोजर पहुंचाया गया और निर्माण को गिरा दिया गया।
इसी के साथ, करीब 10 एकड़ जमीन पर की जा रही अवैध प्लॉटिंग को भी तत्काल रोका गया और भूमि को कब्जा मुक्त कराया गया। इस ऑपरेशन के दौरान अधिकारियों ने एक अन्य क्षेत्र में 8 एकड़ भूमि पर की जा रही प्लॉटिंग को लेकर भी सख्त कार्रवाई की।
कार्रवाई के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल और निगम के अधिकारी मौजूद रहे ताकि किसी प्रकार की अशांति उत्पन्न न हो। स्थानीय लोगों के अनुसार, इस कार्रवाई से अवैध कब्जाधारियों और बिल्डरों में हड़कंप मच गया है।
नगर निगम अधिकारियों ने बताया कि भविष्य में भी इस तरह की अवैध गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। आम जनता से अपील की गई है कि किसी भी प्रकार की अवैध निर्माण गतिविधि में शामिल न हों और न ही ऐसे प्लॉट या मकानों को खरीदें, जिनका वैध दस्तावेज़ नहीं हो।
इन्हें भी देखे –