
Raipur GST Scam -रायपुर में 26 करोड़ की टैक्स चोरी का मामला: लोहा कारोबारी अमन अग्रवाल गिरफ्तार, 10 फर्जी फर्मों से की हेराफेरी
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में टैक्स चोरी के एक बड़े मामले का खुलासा हुआ है। लोहा कारोबारी अमन अग्रवाल (32 वर्ष) को 26 करोड़ रुपए की जीएसटी धोखाधड़ी के मामले में स्टेट GST टीम ने गिरफ्तार किया है। अधिकारियों के मुताबिक, आरोपी ने 10 फर्जी फर्म बनाकर 262 करोड़ रुपए की बोगस खरीदी-बिक्री को अंजाम दिया था।
कैसे हुआ खुलासा?
स्टेट GST विभाग के जॉइंट कमिश्नर नरेंद्र वर्मा ने बताया कि वित्त वर्ष 2023-24, 2024-25 और 2025-26 के दौरान अमन अग्रवाल ने 262 करोड़ रुपए का लेन-देन दिखाकर 26 करोड़ का फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) लिया।
वह इनपुट टैक्स क्रेडिट छत्तीसगढ़ की अन्य फर्जी फर्मों को माल बेचे जाने के बहाने दिखा रहा था, लेकिन जांच में पाया गया कि ये सभी फर्म फर्जी थीं।
कौन है अमन अग्रवाल?
अमन अग्रवाल रायपुर का एक प्रमुख आयरन स्क्रैप और स्टील सेक्टर से जुड़ा कारोबारी है।
-
वह “अगस्त्य इंटरप्राइजेज” और “अग्रवाल इंटरप्राइजेज” का संचालक है।
-
उसने GST के सेक्शन 69 और 132B के तहत गंभीर धोखाधड़ी की है।
कैसे की गई हेराफेरी?
-
अमन ने 10 फर्जी फर्में बनाकर उनसे खरीद दिखाया।
-
उन फर्मों से माल मंगाने के नाम पर फर्जी बिलिंग और कागज़ी हेराफेरी की गई।
-
इसके ज़रिए 26 करोड़ का इनपुट टैक्स क्रेडिट हासिल कर लिया, जो असल में सरकार को भारी राजस्व हानि है।
क्या है अगला कदम?
आरोपी को बुधवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां उसे न्यायिक हिरासत में भेजे जाने या अन्य आदेशों पर सुनवाई की जाएगी।
स्टेट GST विभाग आगे की जांच में यह भी पता लगाएगा कि इन फर्जी फर्मों से और कौन-कौन लोग जुड़े हैं।
3 thoughts on “रायपुर में 26 करोड़ की GST चोरी: लोहा कारोबारी अमन अग्रवाल गिरफ्तार, फर्जी फर्मों से किया बड़ा घोटाला”