
Raipur Girl Murder Case
Raipur Girl Murder Case -रायपुर में 10वीं की छात्रा की हत्या: प्रेमी ने चाकू और पत्थर से की बेरहमी से हत्या
5 July 2025 – छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। 10वीं की छात्रा मुस्कान धीवर (16) की उसके प्रेमी ने ही चाकू और पत्थर से बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी को शक था कि वह किसी और लड़के से बात कर रही है। पुलिस ने महाराष्ट्र के गोंदिया से आरोपी साहिल धीवर (20) को गिरफ्तार कर लिया है।
मामला रायपुर के खरोरा थाना क्षेत्र का है।
हत्या की पूरी कहानी: शक, प्लान और क्रूर अंजाम
रिश्तेदार था आरोपी, शक में उठाया खौफनाक कदम
मुस्कान और साहिल के बीच प्रेम संबंध थे। साहिल, मुस्कान का दूर का रिश्तेदार भी था। उसे शक था कि मुस्कान किसी और लड़के से फोन पर बात कर रही है। इसी शक और गुस्से में साहिल ने उसकी हत्या की योजना बना ली।
घुमाने के बहाने खेत तक ले गया
26 जून को हल्की बारिश के बीच मुस्कान को वह गांव के बाहर तोर्रा तालाब के पास खेतों में घुमाने के बहाने ले गया। वहां पहले चाकू से गोदा, फिर पत्थर से कुचलकर उसकी हत्या कर दी।
आरोपी का भागने का प्लान, लेकिन पुलिस ने ढूंढ निकाला

सबूत छोड़ गया पीछे
घटनास्थल पर पुलिस को साहिल की चप्पल और गमछा मिले। गमछा उसके पिता ने पहचान लिया।
उसकी बाइक भाटापारा रेलवे स्टेशन में मिली और मोबाइल स्विच ऑफ था। इससे साफ था कि वह घटना के बाद से फरार था।
CCTV फुटेज में दोनों साथ देखे गए

वारदात से पहले का एक CCTV फुटेज भी सामने आया, जिसमें मुस्कान और साहिल बाइक पर साथ दिखे। इसी क्लू के आधार पर पुलिस ने उसकी तलाश तेज की।
महाराष्ट्र भाग रहा था आरोपी
क्राइम ब्रांच और खरोरा पुलिस की टीम ने आरोपी को गोंदिया (महाराष्ट्र) से गिरफ्तार किया। पूछताछ में साहिल ने हत्या की बात स्वीकार कर ली। उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
अब तक की प्रमुख घटनाएं:
-
26 जून: मुस्कान और साहिल गांव से बाहर निकले, रातभर घर नहीं लौटी
-
27 जून: तोर्रा तालाब के पास खेत में लड़की की लाश मिली
-
घटनास्थल से मिला साहिल का गमछा और चप्पल
-
CCTV में दोनों बाइक पर जाते नजर आए
-
बाइक स्टेशन पर छोड़कर मोबाइल बंद कर भाग गया
-
1 जुलाई: आरोपी को गोंदिया (महाराष्ट्र) से गिरफ्तार किया गया
इन्हें भी देखे –
- रायपुर स्कूल में हेडमास्टर का शर्मनाक हरकत : महिला टॉयलेट में मोबाइल छिपाकर बनाता था वीडियो, 2 महीने से कर रहा था रिकॉर्डिंग
- बिहार: शादी के एक महीने बाद पति की हत्या, फूफा से अफेयर में पत्नी ने रचाई साजिश, झारखंड से बुलाए शूटर
