
Raipur EV Bus
Raipur EV Bus -रायपुर में जल्द दौड़ेंगी 100 इलेक्ट्रिक बसें: तय हो रहे रूट और टाइमिंग, डिपो निर्माण पर खर्च होंगे 12 करोड़ रुपये
रायपुर, 13 जुलाई 2025। राजधानी रायपुर में अब जल्द ही 100 इलेक्ट्रिक बसें (EV Bus) सड़कों पर दौड़ती नजर आएंगी। प्रधानमंत्री ई-बस योजना के तहत नगर निगम को आवंटित इन बसों के संचालन की प्रक्रिया अब अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव रवि चौधरी ने हाल ही में रायपुर आकर टाटीबंध रिंग रोड के पास हीरापुर स्थित चिन्हित भूमि का निरीक्षण किया और डिपो निर्माण में तेजी के निर्देश दिए हैं।
ई-बस रूट और टाइमिंग तय करने शुरू हुआ विस्तृत सर्वे
रायपुर की लगभग 10 लाख की जनसंख्या को देखते हुए केंद्र सरकार ने रूट और यात्री संख्या के आकलन के लिए विशेष एजेंसी नियुक्त की है। यह एजेंसी यह पता लगाएगी कि किस इलाके से किस समय नागरिकों की आवाजाही सबसे अधिक होती है।
नगर निगम इस सर्वे का खर्च वहन करेगा। सर्वे का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि बसें उन इलाकों तक पहुंचें जहां यात्रियों की वास्तविक जरूरत है—चाहे वह घनी आबादी वाले मोहल्ले हों, आउटर क्षेत्रों के विस्तार, शैक्षणिक संस्थान, सरकारी दफ्तर, या व्यवसायिक क्षेत्र।
EV बस ऑपरेटर के लिए 62 रुपये प्रति किलोमीटर का भुगतान तय
रायपुर नगर निगम को ई-बस संचालन के लिए प्रति किलोमीटर ₹62 की दर से भुगतान करना होगा।
बस संचालन के लिए अहमदाबाद की एक विशेषज्ञ एजेंसी को चयनित किया गया है, जो EV बस सप्लाई और संचालन की जिम्मेदारी संभालेगी।
शहर की सीमा टाटीबंध से जोरा-लाभांडी, बनपुरी से सेजबहार तक फैल चुकी है, ऐसे में रूट प्लानिंग अत्यंत आवश्यक हो गई है ताकि यात्रियों की उपलब्धता बनी रहे और घाटे से बचा जा सके।
राज्य सरकार देगी गारंटी, रिजर्व बैंक को देना होगा शपथ पत्र
ई-बसों के संचालन से पहले, राज्य शासन को RBI को एक शपथ पत्र देना होगा, जिसमें यह आश्वासन होगा कि यदि किसी कारणवश नगर निगम ऑपरेटर को समय पर भुगतान नहीं कर पाता, तो इसकी भरपाई राज्य शासन करेगा। इस विषय पर दिल्ली से पहुंचे अधिकारियों ने राज्य के नगरीय प्रशासन विभाग से गहन चर्चा की है।
ई-बस डिपो के सिविल वर्क पर खर्च होंगे ₹12 करोड़
हीरापुर रिंग रोड के पास चिन्हित ई-बस डिपो के निर्माण पर लगभग ₹12 करोड़ खर्च आएंगे।
इस बजट में शामिल हैं:
-
बस वर्कशॉप
-
ड्राइवर-कंडक्टर विश्राम स्थल
-
शौचालय
-
प्रशासनिक भवन
-
कंप्यूटरीकृत कमांड सेंटर
-
बस स्टॉपेज
यह कार्य केंद्र और राज्य सरकार दोनों की फंडिंग से किया जाएगा।
रायपुर में ई-बस से ट्रैफिक और प्रदूषण में राहत की उम्मीद
रायपुर जैसे तेजी से बढ़ते शहरी क्षेत्र में इलेक्ट्रिक बसें सार्वजनिक परिवहन को मजबूत बनाएंगी। इससे जहां ट्रैफिक और प्रदूषण में कमी आएगी, वहीं यात्रियों को भी किफायती और आधुनिक परिवहन सेवा का लाभ मिलेगा।
इन्हें भी देखे –
