Raipur Dharmantaran News-
रायपुर में रविवार सुबह धर्मांतरण को लेकर फिर तनावपूर्ण स्थिति बन गई। सरस्वती नगर थाना क्षेत्र के कुकुर बेड़ा में हिंदू संगठनों ने एक मकान का घेराव कर मसीही समाज के लोगों पर प्रार्थना सभा की आड़ में धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने एक महिला समेत 3 लोगों को हिरासत में लिया।
हंगामा यहीं नहीं थमा—सरस्वती नगर थाना परिसर में ही हिंदू संगठन के लोगों और मोहल्लेवासियों ने हिरासत में लिए गए युवकों के साथ मारपीट कर दी। पुलिस ने हस्तक्षेप कर घायलों को भीड़ से छुड़ाया और आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज करने की बात कही।

हिंदू संगठनों का आरोप है कि स्थानीय इष्ट देवताओं के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणियां की जा रही थीं और पैसों का लालच देकर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था। घटना की जानकारी मिलते ही रायपुर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने 3 थानों की फोर्स मौके पर भेजी।


धर्मांतरण को लेकर छत्तीसगढ़ में पहले भी कई बार टकराव हो चुके हैं। 25 जुलाई को दुर्ग रेलवे स्टेशन से 2 मिशनरी सिस्टर्स की गिरफ्तारी हुई थी, जिसका मुद्दा लोकसभा और राज्यसभा तक पहुंचा। आंकड़ों के अनुसार, 2021 से अब तक राज्य में हिंदू और ईसाई समाज के बीच 102 बार टकराव हुआ है, जिनमें 44 FIR दर्ज हुई हैं। इनमें से 23 FIR पिछले एक साल में दर्ज की गईं। कोरबा, बलरामपुर, महासमुंद, दुर्ग और बिलासपुर जिले सबसे ज्यादा प्रभावित रहे हैं।
