
Raipur Cyber Fraud -रायपुर में महिला से 2.83 करोड़ की साइबर ठगी: डिजिटल अरेस्ट का झांसा देकर यूपी के गिरोह ने रची साजिश, 5 आरोपी गिरफ्तार
रायपुर पुलिस ने एक बड़ी साइबर ठगी का भंडाफोड़ करते हुए उत्तर प्रदेश के अंतरराज्यीय साइबर अपराधियों के गिरोह को धर दबोचा है। इन शातिर आरोपियों ने खुद को दिल्ली साइबर विंग का अधिकारी बताकर विधानसभा थाना क्षेत्र की एक महिला को वॉट्सऐप वीडियो कॉल पर डिजिटल अरेस्ट का झांसा देकर 2.83 करोड़ रुपए की ठगी की थी। इस कार्रवाई को “ऑपरेशन साइबर शील्ड” के तहत अंजाम दिया गया।
❖ डिजिटल अरेस्ट का वीडियो कॉल और धमकी
पीड़िता सोनिया हंसपाल ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि 21 मई से 10 जुलाई 2025 के बीच उसे कई अज्ञात मोबाइल नंबरों से कॉल आए। कॉल करने वालों ने खुद को दिल्ली साइबर विंग से जुड़ा अधिकारी बताते हुए गंभीर कानूनी कार्रवाई की धमकी दी और वॉट्सऐप वीडियो कॉल पर ‘डिजिटल अरेस्ट’ का हवाला देते हुए डर का माहौल बनाया। भयभीत महिला से कुल 2.83 करोड़ रुपए अलग-अलग खातों में ट्रांसफर करा लिए गए।
❖ रायपुर पुलिस का यूपी में ऑपरेशन, 5 आरोपी गिरफ्तार
एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने बताया कि जांच के दौरान आरोपियों की लोकेशन उत्तर प्रदेश के देवरिया, गोरखपुर और लखनऊ में मिली। इसके बाद रायपुर पुलिस की एक विशेष टीम ने इन जिलों में छापेमारी कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया।
❖ 40 से अधिक फर्जी कंपनियां बनाकर की गई ठगी
जांच में सामने आया कि आरोपियों ने देशभर में लोगों से ठगी करने के लिए 40 से अधिक फर्जी कंपनियों का नेटवर्क तैयार कर रखा था। इनमें शामिल हैं:
-
श्री नारायणी इंफ्रा डेवलपर प्राइवेट लिमिटेड
-
श्री गणेशा डेवलपर्स
-
अर्बन एज इंफ्रा बिल्डकॉम प्राइवेट लिमिटेड
-
पावन धरा इंफ्रा बिल्डकॉन
-
स्नो हाइट्स कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड
-
आनंद ट्रेडर्स
इन कंपनियों के नाम पर बैंक खाते खुलवाकर ठगी की रकम को वहां ट्रांसफर कर निकासी की जाती थी।
❖ आरोपी आनंद का बैंक सीएससी कनेक्शन
मुख्य आरोपी आनंद सिंह, देवरिया जिले में PNB (पंजाब नेशनल बैंक) का ग्राहक सेवा केंद्र (CSC) संचालित करता है। इसके साथ ही आरोपी आकाश साहू और शेर बहादुर सिंह वॉट्सऐप वीडियो कॉल के माध्यम से लोगों को फर्जी तरीके से ‘डिजिटल अरेस्ट’ करते थे।
अन्य आरोपी अनूप मिश्रा और नवीन मिश्रा ने भी फर्जी कंपनियों की रचना कर, ठगी की रकम को योजनाबद्ध तरीके से बैंकों में ट्रांसफर कर निकाला।
❖ पुलिस ने की 43 लाख की रकम होल्ड, सबूत भी जब्त
पुलिस ने 43 लाख रुपए की ठगी की रकम को होल्ड करा दिया है। इसके अलावा आरोपियों के पास से कई बैंक दस्तावेज, चेकबुक, सिम कार्ड, मोबाइल फोन और अन्य तकनीकी साक्ष्य जब्त किए गए हैं।
❖ फरार आरोपियों की तलाश और संपत्ति अटैचमेंट की तैयारी
कुछ आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है। साथ ही, ठगी से अर्जित संपत्तियों की पहचान कर उन्हें अटैच करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।
❖ गिरफ्तार आरोपी:
-
आकाश साहू (24 वर्ष) – उंचेर, गोरखपुर
-
शेर बहादुर सिंह उर्फ मोनू (29 वर्ष) – उंचेर, गोरखपुर
-
अनूप मिश्रा (48 वर्ष) – कैलाशपुरी, लखनऊ
-
नवीन मिश्रा (41 वर्ष) – पटेल नगर, लखनऊ
-
आनंद कुमार सिंह (35 वर्ष) – पचरुखा, देवरिया
❖ ऑपरेशन साइबर शील्ड की निगरानी टीम
इस सफल ऑपरेशन को रायपुर रेंज के IG अमरेश मिश्रा और SSP डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशन में चलाया गया। टीम में ASP कीर्तन राठौर, ASP संदीप मित्तल, DSP संजय सिंह, CSP वीरेन्द्र चतुर्वेदी, रेंज साइबर थाना प्रभारी मनोज नायक, एंटी क्राइम यूनिट प्रभारी परेश पांडेय और विधानसभा थाना प्रभारी शिवेन्द्र सिंह राजपूत शामिल रहे।
इन्हें भी देखे –
- स्वच्छता सर्वेक्षण 2024-25 में नगर पंचायत नगरी की बड़ी छलांग, देशभर में हासिल किया 37वां स्थान
- छत्तीसगढ़ में जमीन की रजिस्ट्री पर नया कानून: 5 डिसमिल से कम भूमि की बिक्री पर रोक, नामांतरण प्रक्रिया होगी सरल
- उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का इस्तीफा: स्वास्थ्य कारण बताए, संसद सत्र में पद छोड़ने वाले पहले उपराष्ट्रपति