
Raipur Crime News-
रायपुर| छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के पॉश और हाईटेक सोसाइटीज़ को महाराष्ट्र के दो शातिर चोरों ने दिनदहाड़े अपना निशाना बनाया। अलग-अलग इलाकों के करीब 6 फ्लैट्स में ताले तोड़कर लाखों के जेवर और नकदी पर हाथ साफ कर दिया गया। पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को अंबिकापुर से गिरफ्तार कर लिया, जब वे बनारस भागने की फिराक में थे।
CCTV से हुई पहचान, 3 थानों की सीमा में की वारदातें
SSP डॉ. लाल उम्मेद सिंह ने बताया कि चोरों ने राजेंद्र नगर, कबीर नगर और टाटीबंध के हाईसिक्योरिटी सोसाइटीज़ में वारदातों को अंजाम दिया। चोरों की कार्यशैली देखकर साफ था कि यह काम किसी बाहरी गैंग का है।
पुलिस ने घटनास्थलों के CCTV फुटेज खंगाले और आरोपियों की पहचान की। मोबाइल लोकेशन ट्रैकिंग से पता चला कि दोनों आरोपी रायपुर में एक होटल में रुके थे और फिर बनारस की ओर भागने की तैयारी में थे।
तीन प्रमुख वारदातें:
1. नीट एग्जाम के बहाने बाहर गए घर में सेंधमारी
आमानाका थाने में पगाटिका कलवा वेकेंटश्वरलु ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वे स्टर्लिंग होम, सरोवर पोर्टिको के पास रहते हैं। 3 अगस्त को वे अपनी बेटी को NEET परीक्षा दिलवाने भिलाई गए थे। रात में लौटने पर देखा कि ताले टूटे हुए थे और अलमारी से सोने-चांदी के जेवर गायब थे।
2. हैदराबाद गए व्यापारी के घर चोरी
लोकनाथ देवांगन, जो भानपुरी में महालक्ष्मी हार्डवेयर चलाते हैं, हैदराबाद गए थे। लौटने पर उन्होंने देखा कि हीरापुर कबीर नगर की रॉयल रेजेन्सी सोसाइटी स्थित उनके घर में चोरी हुई है। सोने की चैन, टॉप्स, मंगलसूत्र और चांदी के गहने गायब थे।
3. एयरपोर्ट कर्मचारी के घर में वारदात
भावना यदु, जो एयरपोर्ट में कार्यरत हैं, ड्यूटी पर थीं। इसी दौरान हिमालयन हाइट्स (न्यू राजेंद्र नगर) में उनके फ्लैट और पड़ोसी अनिश कुमार के फ्लैट का ताला टूटा मिला। दोनों घरों से घड़ियां, नकदी और चांदी के जेवर चोरी हुए।
मोबाइल ट्रैकिंग से पकड़े गए आरोपी, बनारस भागने की फिराक में थे
CCTV फुटेज और मोबाइल लोकेशन ट्रैकिंग के आधार पर पुलिस ने आरोपियों को अंबिकापुर से गिरफ्तार किया। दोनों बनारस जाने की योजना बना रहे थे। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम हैं:
-
विनोद सन्नी गौर – निवासी पुणे, महाराष्ट्र
-
रेयान उर्फ अमन फैय्याज शेख – निवासी मुंबई, महाराष्ट्र
6 लाख का सामान बरामद, बनारस था अगला टारगेट
पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से 36 ग्राम सोने के जेवर, 843 ग्राम चांदी के गहने, 9 हाथ घड़ियां, एक आईफोन और तीन मोबाइल फोन बरामद किए हैं। कुल जब्ती का मूल्य करीब 6 लाख रुपये बताया जा रहा है।
आरोपियों ने पूछताछ में कबूला कि उन्होंने बड़े शहरों को टारगेट करना शुरू किया है और रायपुर के बाद उनका अगला निशाना बनारस था।