Raipur Cricket Match -भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 दिसंबर को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में वनडे मैच खेला जाएगा। सोमवार को दोनों टीमें रांची से एक ही चार्टर्ड फ्लाइट से रायपुर पहुंचीं। एयरपोर्ट पर रोहित शर्मा और विराट कोहली की एक झलक पाने के लिए भारी भीड़ जमा हो गई।
भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम की तस्वीरें देखिए…




आज स्टेडियम में होगी दोनों टीमों की प्रैक्टिस
-
साउथ अफ्रीका: दोपहर 1:30 बजे
-
टीम इंडिया: शाम 5:30 बजे
प्रैक्टिस के दौरान आम दर्शकों की एंट्री बंद रहेगी। केवल BCCI कार्डधारी ही स्टेडियम में प्रवेश कर सकेंगे। 30 स्थानीय नेट बॉलर्स को शॉर्टलिस्ट किया गया है।
PM कार्यक्रम में तैनात 2,000 पुलिसकर्मी रोक दिए गए
DGP–IGP कांफ्रेंस में ड्यूटी कर रहे 2,000 पुलिसकर्मियों को वनडे मैच की सुरक्षा के लिए रोका गया है। वहीं ब्लैक मार्केटिंग रोकने के लिए पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
टिकट को लेकर छात्रों में हंगामा
वहीं इससे पहले इंडोर स्टेडियम में पहले फेज में ऑनलाइन टिकट बुक करने वाले फिजिकल टिकट लेने पहुंचे। स्टूडेंट्स के लिए रिजर्व सीटों की बिक्री भी बीते सोमवार को हुई थी। इसके लिए सुबह 4 बजे से ही काउंटर के सामने भीड़ जुट गई थी।
हालांकि, स्टूडेंट्स टिकट की बिक्री सुबह 10 बजे से शुरू हुई। इस दौरान सामने लाइन में खड़े युवाओं के बीच धक्की-मुक्की हो गई। लड़कियों ने बैरिकेड तोड़ने की भी कोशिश की। इस दौरान लड़कियों की पुलिस वालों से बहस भी हुई। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा।
टिकट के लिए लाइन में लगी भीड़ की ये तस्वीरें देखिए



पहले फेज की टिकट 15 मिनट में सोल्ड आउट
वहीं पहले चरण में शाम 5 बजे टिकट बिक्री शुरू होते ही 16 हजार टिकट सिर्फ 15 मिनट में सोल्ड आउट हो गए। वेबसाइट पर ‘Sold Out’ दिखने से लोग कन्फ्यूज हुए कि सभी टिकट खत्म हो गए हैं, जबकि ऐसा नहीं है। सेकेंड राउंड में बाकी टिकट रिलीज की जाएगी। जिन्हें बाद में लोग फिजिकल टिकट में कंवर्ट करा पाएंगे।
20 हजार से ज्यादा वाहनों की पार्किंग व्यवस्था
मैच में 40 हजार से ज्यादा दर्शकों के पहुंचने का अनुमान है। स्टेडियम से 500-700 मीटर की दूरी पर चार पार्किंग स्थल तय किए गए हैं। इनमें सत्य साईं अस्पताल के पास परसदा पार्किंग, नवागांव मोड़ क्षेत्र और कोसा पार्किंग शामिल हैं।
इनकी संयुक्त क्षमता 20 हजार से ज्यादा वाहनों की है। एयरपोर्ट रोड, सेरीखेड़ी, नवागांव मोड़ और नवा रायपुर सीबीडी स्टेशन की ओर से आने वाले दर्शक इन्हीं मार्गों से पार्किंग में पहुंचेंगे। वहीं पैवेलियन पार्किंग में केवल 60 VVIP वाहनों को अनुमति मिलेगी।
स्टेडियम के आसपास अन्य पार्किंग में 2000 कारों की व्यवस्था की गई है। गोल्ड, प्लेटिनम, कॉरपोरेट बॉक्स टिकट धारकों और शासन से जुड़े चुनिंदा VVIP के लिए स्पेशल पास जारी किए गए हैं। आम दर्शकों को तय पार्किंग में वाहन रखना होगा।
सेफ रूट तय—केवल पासधारी वाहनों को एंट्री
वहीं खिलाड़ियों, मैच ऑफिशियल्स और विशेष VVIP के लिए एक अलग सुरक्षित रूट तय किया गया है। इनमें नवा रायपुर स्टेडियम टर्निंग, चंदूलाल चंद्राकर चौक, कयाबांधा, कबीर चौक, कोटराभाठा, सेक्टर-9, सेंध तालाब किनारा, सेक्टर-10, पलौद टर्निंग और फिर स्टेडियम में एंट्री होगी। इस रास्ते से केवल पासधारी वाहन ही एंट्री कर सकेंगे।
भारतीय टीम (संभावित)
केएल राहुल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, रितुराज, वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल, नितीश रेड्डी, ऋषभ पंत, तिलक वर्मा (बेंच)
साउथ अफ्रीका टीम (संभावित)
ऐडन मार्करम (कप्तान), रिकेल्टन, डी कॉक, ब्रीट्जकी, टोनी डी जॉर्जी, ब्रेविस, मार्को यानसन, कॉर्बिन बॉश, सुब्रायन, बर्गर, बार्टमैन, भवुमा, हेरमन, केशव महाराज, लुंगी (बेंच)
दर्शकों के लिए बड़े बदलाव
स्टेडियम में पानी फ्री ,फूड रेट-लिस्ट अनिवार्य
दर्शकों की सुविधा के लिए स्टेडियम में 22 बड़े वाटर फिल्टर लगाए गए हैं। पानी खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी। साथ ही हर वेंडर को रेट-लिस्ट डिस्प्ले करना होगा, ताकि ओवर चार्जिंग न हो। स्टेडियम में कई जगह रेट-चार्ट चस्पा किया जाएगा।
दिव्यांग खिलाड़ियों को फ्री एंट्री
3 दिसंबर वर्ल्ड डिसेबिलिटी डे है। इस अवसर पर प्रदेश के सभी दिव्यांग खिलाड़ियों को मैच बिल्कुल मुफ्त दिखाने की तैयारी की गई है। उनके आने-जाने की व्यवस्था भी क्रिकेट संघ करेगा।
सुरक्षा नियम (BCCI/CSCS)
रायपुर में होने वाले अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए CSCS और BCCI ने दर्शकों के लिए कड़े सुरक्षा नियम जारी किए हैं। दर्शकों को स्टेडियम में एंट्री से पहले कभी भी चेकिंग और फ्रिस्किंग (जांच) से गुजरना पड़ सकता है।
रायपुर स्टेडियम में पहली बार स्पाइडर कैमरा
इस बार रायपुर के स्टेडियम में पहली बार स्पाइडर कैमरा लगाया जा रहा है। ब्रॉड कॉस्टिंग टीम ने इसके लिए मैदान के बीचों-बीच स्पाइडर कैमरा लगाना शुरू कर दिया है। इसके अलावा चारों ओर 40 अल्ट्रा क्वालिटी कैमरे भी लगाए जाएंगे। स्टेडियम की बाउंड्री पर अधिकृत विज्ञापन बोर्ड लगाने का काम भी 1 दिसंबर से शुरू कर दिया गया है।
रायपुर का तीसरा इंटरनेशनल मैच
| तारीख | मुकाबला | मैच |
|---|---|---|
| 21 जनवरी 2023 | भारत vs न्यूजीलैंड | वनडे |
| 1 दिसंबर 2024 | भारत vs ऑस्ट्रेलिया | T-20 |
| 3 दिसंबर 2025 | भारत vs साउथ अफ्रीका | वनडे |
