
Raipur Chemical Godown Fire Explosion -रायपुर स्टेशन के पास केमिकल गोदाम में भीषण आग, धमाकों से दहशत | ढाई घंटे में पाया गया काबू
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में रेलवे स्टेशन के पास सत्कार गली स्थित एक घर में संचालित केमिकल गोदाम में बुधवार रात भीषण आग लग गई। आग लगने के बाद लेबोरेट्री में उपयोग होने वाले ज्वलनशील रसायनों में जोरदार धमाके हुए, जिससे आग और भड़क गई। घटना के दौरान गंभीर भगदड़ मच गई और होटल व लॉज में ठहरे लोग बाहर निकल आए। आग को बुझाने में ढाई घंटे का वक्त लगा।
कैसे फैली आग?
घटना रात करीब 9 बजे की है जब लोगों ने एक मकान से धुआं उठते देखा। देखते ही देखते अंदर से तेज लपटें और ब्लास्ट की आवाजें आने लगीं। यह मकान असल में लक्ष्मी केमिकल कंपनी का गोदाम था, जिसमें ज्वलनशील लैब केमिकल्स रखे गए थे।
-
आग की चपेट में आकर सारा केमिकल, गोदाम और मालवाहक ऑटो जलकर खाक हो गया।
-
आग की भयावहता को देखते हुए SDRF की टीम को भी बुलाया गया।
-
Raipur Chemical Godown Fire Explosion
दमकल और SDRF की टीम ने संभाला मोर्चा
-
सूचना पर 3 दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं।
-
आग को ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद नियंत्रित किया गया।
-
बुलडोजर की मदद से दीवारें तोड़ी गईं और सीढ़ियों के सहारे टीम ने आग बुझाई।
घनी बस्ती में गोदाम, बिजली सप्लाई बंद की गई
घटना वाली बिल्डिंग के आसपास कई होटल, लॉज और रिहायशी मकान हैं। आग फैलने की आशंका से लोग होटलों से बाहर निकल आए। सुरक्षा कारणों से इलाके की बिजली सप्लाई रोक दी गई।
क्या थी सुरक्षा व्यवस्था? पुलिस करेगी जांच
-
जिस घर में आग लगी उसके बगल में भी एक और केमिकल गोदाम बताया जा रहा है।
-
पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि रेसीडेंशियल इलाके में खतरनाक गोदाम चलाने के विषय में जांच की जाएगी।
-
फायर सेफ्टी सिस्टम मौजूद था या नहीं, इसका भी आकलन होगा।
-
गोदाम के मालिक संदीप वर्मा ने बताया कि उनकी कंपनी का मुख्य गोदाम उरला में है और यह छोटा गोदाम स्टेशन रोड पर स्थित था।