
Raipur Car Accident
Raipur Car Accident: तेज रफ्तार कार ने बुजुर्ग को रौंदा, 6 KM तक घसीटा | सड़क पर बहता रहा खून
रायपुर – छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां तेज रफ्तार कार ने एक बुजुर्ग को न सिर्फ कुचला बल्कि करीब 6 किलोमीटर तक घसीटते हुए ले गई। इस भीषण हादसे में 65 वर्षीय रमेशरू राम साहू की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना 19 जून की रात करीब 8:30 बजे की बताई जा रही है। हादसा खरोरा थाना क्षेत्र में हुआ, जिसका CCTV फुटेज अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक, मृतक रमेशरू राम साहू सारागांव में नाश्ते का ठेला चलाते थे। घटना के वक्त वे दुकान बंद कर घर लौट रहे थे, तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि साहू कार के नीचे फंस गए और ठेला सड़क किनारे उछलकर दूर जा गिरा।
6 किलोमीटर तक घसीटा, फिर पेड़ से टकराकर रुकी कार

दुर्घटना के बाद कार ड्राइवर ने वाहन नहीं रोका, और बुजुर्ग को कार के नीचे फंसे हुए ही लगभग 6 किमी तक घसीटते रहा। राहगीरों ने सड़क पर खून के लंबे निशान देख पुलिस को सूचना दी। आखिर में कार एक पेड़ से टकराकर रुकी, तब जाकर यह बर्बर सिलसिला थमा।
शरीर की त्वचा कई जगहों से उधड़ी, दर्दनाक मौत

मृतक के बेटे ने बताया कि आरोपी ने उनके पिता को जानबूझकर बेरहमी से घसीटा। शरीर के कई हिस्सों से त्वचा उधड़ गई, जिससे अधिक रक्तस्राव के कारण मौत हो गई। यह दुर्घटना ओम ज्वेलर्स से पिकरी डीह पुलिया तक के मार्ग पर हुई।
आरोपी गिरफ्तार, कार चला रहा था 55 वर्षीय व्यक्ति
थाना प्रभारी दीपक पासवान ने बताया कि आरोपी की पहचान सतबीर सिंह चांवला (55 वर्ष) के रूप में हुई है। फिलहाल आरोपी पुलिस हिरासत में है। शराब के नशे में होने की पुष्टि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही की जाएगी। मृतक का शव पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।
CCTV फुटेज में कैद हुई क्रूरता

इस हादसे की वीडियो रिकॉर्डिंग सामने आई है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कैसे कार चालक टक्कर के बाद भी वाहन नहीं रोकता और घसीटता चला जाता है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर आक्रोश का कारण बन रहा है।