Raipur Air Show-
छत्तीसगढ़ राज्योत्सव के मौके पर राजधानी रायपुर कल यानी 5 नवंबर को भारतीय वायुसेना के शौर्य और रोमांच का गवाह बनेगा। नवा रायपुर के सेंध तालाब के ऊपर आयोजित होने वाले इस एयर शो में भारतीय वायुसेना की सूर्यकिरण एयरोबेटिक टीम (Suryakiran Aerobatic Team – SKAT) अपने अद्भुत करतबों से आसमान को रंग देगी।
9 फाइटर जेट्स दिखाएंगे “हार्ट इन द स्काई”, “बॉम्ब बर्स्ट” और “एरोहेड” फॉर्मेशन
एयर शो में 9 हॉक एमके-132 (Hawk Mk-132) फाइटर जेट्स एक साथ उड़ान भरेंगे। वायुसेना की इस टीम का नेतृत्व ग्रुप कैप्टन अजय दशरथी कर रहे हैं, जिन्होंने बताया कि “सटीक फॉर्मेशन उड़ाने के लिए अनुशासन, भरोसा और टीमवर्क की जरूरत होती है।”
छत्तीसगढ़ के गौरव पटेल भी उड़ान का हिस्सा

स्क्वॉड्रन लीडर गौरव पटेल, जो छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले से हैं, सूर्यकिरण टीम में शामिल हैं।
32 वर्षीय गौरव ने बताया —
“मैं गांव में पला-बढ़ा हूं और इस शो का हिस्सा बनना मेरे लिए गर्व की बात है। जब नौ जहाज एक साथ उड़ते हैं और तिरंगा रंग आसमान में फैलता है, तो देशभक्ति अपने आप जाग उठती है।”
उन्होंने कहा कि यह शो युवाओं को प्रेरित करेगा कि अगर वे निश्चय करें तो देश की सेवा के लिए फौज में आ सकते हैं।
‘वॉयस ऑफ द स्काई’ होंगी फ्लाइट लेफ्टिनेंट कंवल संधू
इस शो में कमेंट्री की जिम्मेदारी फ्लाइट लेफ्टिनेंट कंवल संधू संभालेंगी।
उन्होंने कहा —
“मैं चाहती हूं कि छत्तीसगढ़ की बेटियां समझें कि महिला होना कमजोरी नहीं, बल्कि शक्ति है। अगर वर्दी पहनना आपका सपना है, तो उसे कभी छोड़िए मत।”
कंवल की भूमिका आसमान में उड़ते विमानों और जमीन पर मौजूद दर्शकों के बीच सेतु (कनेक्टर) की होगी।
हॉक एमके-132: ट्रेनिंग और वॉर दोनों के लिए सक्षम जेट
इस शो में इस्तेमाल होने वाले हॉक एमके-132 एडवांस्ड जेट ट्रेनर एयरक्राफ्ट हैं। ये 30 मिमी तोप, मिसाइल और बम ले जाने की क्षमता रखते हैं। यह पहली बार होगा जब सूर्यकिरण टीम इन जेट्स से छत्तीसगढ़ में करतब दिखाएगी।
टीम की कमान ग्रुप कैप्टन अजय दशरथी के हाथों में
इस शानदार एयर शो को ग्रुप कैप्टन अजय दशरथी लीड करेंगे। वे पिछले एक साल से सूर्यकिरण टीम की अगुवाई कर रहे हैं और अब तक 50 से ज्यादा शो कर चुके हैं।
उन्होंने कहा —
“टीम को लीड करने में बहुत अनुशासन और प्रैक्टिस की जरूरत होती है। बाकी सदस्य हम पर भरोसा करते हैं और हर कमांड को फॉलो करते हैं। सूर्यकिरण टीम का नेतृत्व करना मेरे लिए गर्व की बात है।”
आकाश गंगा टीम दिखाएगी फ्री फॉल जंप

भारतीय वायुसेना की आकाश गंगा पैराट्रूपर टीम भी एयर शो का हिस्सा होगी। टीम के कमांडो 10 हजार फीट की ऊंचाई से फ्री फॉल जंप करेंगे — यह वही तकनीक है जो दुनिया की स्पेशल फोर्स गुप्त अभियानों में अपनाती हैं।
समय, एंट्री और ट्रैवल व्यवस्था
-
समय: सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक
-
स्थान: सेंध तालाब, नवा रायपुर
-
एंट्री: आम जनता के लिए फ्री
-
बस सुविधा: रायपुर रेलवे स्टेशन, भाठागांव बस स्टैंड, तेलीबांधा चौक, साइंस कॉलेज, कालीबाड़ी चौक सहित शहर के कई स्थानों से मुफ्त बस सेवा 4 और 5 नवंबर को उपलब्ध होगी।
फ्लाइट टाइमिंग में बदलाव

रिहर्सल और एयर शो के दौरान (सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक) रायपुर एयरपोर्ट पर टेकऑफ और लैंडिंग अस्थायी रूप से रोकी जाएगी।
दिल्ली, लखनऊ, भुवनेश्वर और हैदराबाद की कुछ फ्लाइट्स की टाइमिंग रीशेड्यूल की गई है। यात्रियों से अपील की गई है कि वे अपनी फ्लाइट डिटेल्स पहले से चेक कर लें।
इस एयर शो का उद्देश्य केवल रोमांच नहीं, बल्कि युवाओं को अनुशासन, तकनीक और देशसेवा के लिए प्रेरित करना है।
राज्योत्सव के 25वें वर्ष में रायपुर के आसमान में देशभक्ति की तिरंगी छटा और वायुसेना का शौर्य एक साथ नजर आएगा।
