
Raigarh News
Raigarh News -रायगढ़ में भाई ने बहन की कुल्हाड़ी से हत्या की: मां को भी बेरहमी से पीटा, बेटी की लाश के पास बेसुध मिली महिला
रायगढ़ (छत्तीसगढ़)।
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां एक युवक ने अपनी ही बहन की लात-घूंसों से पिटाई करने के बाद कुल्हाड़ी से बेरहमी से हत्या कर दी। जब मां ने बीच-बचाव की कोशिश की, तो उस पर भी हमला कर दिया गया। मां को बेहोशी की हालत में बेटी की लाश के पास पड़ा पाया गया। घटना लैलूंगा थाना क्षेत्र के ग्राम राताखंड में हुई।
मृतिका की पहचान और पारिवारिक पृष्ठभूमि

मृतका की पहचान उर्मिला राठिया (30) के रूप में हुई है। उर्मिला की शादी ग्राम पोरडा निवासी दीपक राठिया से हुई थी। पति की मृत्यु के बाद वह अपने मायके में ही रहने लगी थी। परिजनों के अनुसार, बड़े भाई संतकुमार मांझी को उर्मिला का मायके में रहना पसंद नहीं था। इसको लेकर अक्सर दोनों के बीच कहासुनी होती रहती थी।
घटना की सुबह हुआ विवाद, फिर हत्या

गुरुवार की सुबह इसी बात को लेकर एक बार फिर विवाद बढ़ गया। गुस्से में आकर संतकुमार ने उर्मिला की पहले बुरी तरह से पिटाई की, उसे घर में घसीटते हुए लात-घूंसों से मारा और फिर कुल्हाड़ी से उस पर वार कर दिया। उर्मिला मौके पर ही खून से लथपथ होकर गिर गई।
मां पर हमला और आरोपी की फरारी
घटना के वक्त मां आसो बाई ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन आरोपी ने उन पर भी हमला कर दिया। मां को बेहोशी की हालत में बेटी की लाश के पास पड़ा पाया गया। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।
पुलिस की कार्रवाई और जांच की स्थिति
होश में आने के बाद मां ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और परिजनों को सौंप दिया।
DSP सुशांतो बनर्जी ने बताया कि हत्या की सूचना मिलते ही कार्रवाई शुरू कर दी गई थी। आरोपी संतकुमार मांझी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मृतका के परिजनों और आसपास के लोगों से भी जानकारी ली जा रही है। फिलहाल जांच जारी
इन्हें भी देखे –
