
Raigarh crime: बेटी से अश्लील हरकत पर मां ने लगाई थी फटकार, युवक ने कुल्हाड़ी से कर दी हत्या
रायगढ़ (छत्तीसगढ़)। लैलूंगा थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। नवागांव निवासी 21 वर्षीय लोकेश्वर यादव ने धारदार कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर एक महिला रेखा राउत की हत्या कर दी। घटना 25 जुलाई की शाम करीब 4 बजे ग्राम धौंराडांड में हुई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
क्या है मामला?
-
मृतका के पति कृष्णा राउत ने बताया कि उनकी पत्नी रेखा घर लौट रही थी, तभी लोकेश्वर यादव ने उस पर कुल्हाड़ी से कई वार किए।
-
मौके पर ही रेखा की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
हत्या की वजह: बेटी से अश्लील हरकत, मां की फटकार
-
20 दिन पहले तमनार के क्रूशलेंगा से बेटी और दामाद के घर आने के दौरान, लोकेश्वर ने बेटी के साथ अश्लील हरकत की थी।
-
उसी समय मृतका रेखा राउत ने उसे डांट-फटकार लगाई थी।
-
बाद में दोनों परिवारों के बीच सुलह हुई और लोकेश्वर के पिता ने माफी भी मांगी, लेकिन लोकेश्वर ने रंजिश पाल ली और मौका मिलते ही हत्या कर दी।
वारदात कैसे अंजाम दी गई?
-
कृष्णा राउत के मुताबिक, आरोपी ने बीच सड़क पर कुल्हाड़ी से हमला किया।
-
वारदात में महिला का गला, नाक और दाहिना जबड़ा बुरी तरह कट गया, अधिक रक्तस्राव के चलते मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
-
हत्या के बाद आरोपी कुल्हाड़ी फेंककर फरार हो गया।
पुलिस की कार्रवाई
-
लैलूंगा पुलिस ने मामले में धारा 302 के तहत अपराध दर्ज किया है।
-
सीएसपी भूषण एक्का के निर्देशन में आरोपी की तलाश तेज कर दी गई है।
इन्हें भी देखे –
- स्वच्छता सर्वेक्षण 2024-25 में नगर पंचायत नगरी की बड़ी छलांग, देशभर में हासिल किया 37वां स्थान
- छत्तीसगढ़ में जमीन की रजिस्ट्री पर नया कानून: 5 डिसमिल से कम भूमि की बिक्री पर रोक, नामांतरण प्रक्रिया होगी सरल
- उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का इस्तीफा: स्वास्थ्य कारण बताए, संसद सत्र में पद छोड़ने वाले पहले उपराष्ट्रपति
